रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। बिहार की राजनीति में बदलाव की हवा बह रही है और जन सुराज पार्टी इसकी अगुवाई कर रही है। आगामी 11 अप्रैल को पटना में प्रस्तावित “बदलो बिहार महा रैली” को लेकर जन सुराज पार्टी ने भागलपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल शाह और अन्य पदाधिकारियों ने रैली की तैयारियों, पार्टी के उद्देश्यों और जनता से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष अनिल शाह ने बताया कि जन सुराज की यह रैली सिर्फ एक राजनैतिक सभा नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने वाला एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में पार्टी बिहार के लिए पांच ठोस संकल्प लेकर चल रही है, जो राज्य को आत्मनिर्भर, शिक्षित, रोजगार युक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
11 अप्रैल को पटना में होने वाली ‘बदलो बिहार महा रैली’ को लेकर जन सुराज पार्टी ने जनता से की अपील, जिला अध्यक्ष अनिल शाह ने पांच संकल्पों को बताया बदलाव की कुंजी

इसके साथ ही उन्होंने बिहार की शराबबंदी, भू-राजस्व विवाद, और शिक्षा व्यवस्था जैसी समस्याओं पर भी पार्टी की प्रतिबद्धता जाहिर की।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख कार्यकर्ताओं में हर्षप्रीत, प्रदीप यादव, बाबुल सहित कई स्थानीय नेता और समर्थक भी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि जन सुराज केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो बिहार को नए रास्ते पर ले जाना चाहता है।