अम्बेडकर नगर में मुसहर बिरादरी के लोगों को शासन द्वारा उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में कंबल का वितरण

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमकुहीराज के लोकप्रिय विधायक असीम राय रहे।

tv9भारत समाचार :अखिलेश कुमार द्विवेदी, कुशीनगर।नगरपंचायत तमकुहीराज स्थित अम्बेडकर नगर में मुसहर बिरादरी के सम्मानित लोगों को शासन द्वारा उपजिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चंद की उपस्थित में कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमकुहीराज के लोकप्रिय विधायक असीम राय रहे।

यह भी पढ़ें :मायती नेपाल संस्था का स्टार लाइट होटल सभागार में केशव कोइराला द्वारा आयोजन का कार्यक्रम संपन्न

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामायण कुशवाहा,भाजपा युवा नेता निलय सिंह,आलोक शाही,सौरभ राय,अनिरुद्ध साह,अंकित रावत,राजकुमार भारती आदि रहे।

इस कार्यक्रम में करीब 90 व्यक्तियों को कंबल वितरण किया गया।

अपने संबोधन में विधायक तमकुही राज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है जिसे समाज के अंतिम पावदान पर बैठे व्यक्ति की चिंता है।हमारे नेता प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने अपना पूरा जीवन जनता के हित में लगा दिया है।उनके लिए जनता ही परिवार है।

विधायक ने कहा कि आपने मुझे जो सम्मान दिया है जितने वोट से मुझे जिताया है. उसका मूल्य तो कभी चुका नहीं पाऊंगा। परन्तु आपको मैं कभी निराश नहीं करूंगा। एक व्यक्ति भी भूल बस यदि छूट गया होगा,यदि उन्हें कंबल प्राप्त नहीं हुआ होगा तो मैं उनकी चिंता करूंगा और कंबल वितरण के लिए दोबारा आऊंगा।

आपके हर कार्य के लिए मैं हर प्रकार से आपके लिए उपस्थित रहूंगा।

यह भी पढ़ें :मायती नेपाल संस्था का स्टार लाइट होटल सभागार में केशव कोइराला द्वारा आयोजन का कार्यक्रम संपन्न