tv9भारत समाचार : मुकेश कुमार साहनी, निचलौल/महाराजगंज। झुलनीपुर बीओपी के कार्यक्षेत्र के मटरा ग्राम मे 22वी वाहिनी महराजगंज द्वारा पशुओं के इलाज के लिये सीमा क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।एसएसबी में तैनात चिकित्सकों की मदद से सीमांत गांवों में शिविर लगाकर पशुओं का उपचार कराया और निः शुल्क दवा वितरित किया।
यह भी पढ़ें :जिला औषधि निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल, मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के लिए गई थी शामली जनपद।
शीतलापूर मे भी BOP के कार्यक्षेत्र मे शिविर लगाकर 220 जनावरो का निशुल्क इलाज किया गया है!नेपाल सीमा से लगे मटरा,धमऊर आदी गांवों के पशुपालकों के लिए पशु चिकित्सा शिविर लगाकर शिविर में पशुओं की जांच के साथ ही 381जानवरो का उपचार कर निःशुल्क दवा का वितरण किया।
डा. दो सुशांत परेकर ने ने पशुओं के प्रति लोगों को जागरूक किया साथ ही साथ बॉर्डर क्षेत्र के पिछड़े गांवों को लोगों को नए-नए व्यवसाय करने का उपाय बताए।
इस दौरान डा.सुशांत पारेकर,द्वितीय कमान अधिकारी (पशुचिकित्सा) उक्त शिविर मे सहायक कमांडेंट मयांक गुप्ता, हे. का. विपिन सिंह, ग्राम प्रधान पन्ने लाल, राहुल कुशवाहा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :जिला औषधि निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल, मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के लिए गई थी शामली जनपद।