पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार परेड की ली गयी सलामी एवं किया गया निरीक्षण
शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़, अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल, जवानों को आपात स्थिति से निपटने हेतु दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ कराया गया अभ्यास
tv9 भारत समाचार : घनश्याम मणि, देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया।

पुलिस लाइन में स्थित मेस का निरीक्षण किया गया साथ ही पुलिस कर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया गया और भोजन की गुणवत्ता के सम्बन्ध चर्चा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर शुक्रवार की परेड के आयोजन किया गया, परेड में सम्मिलित जवानों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए लगवाई गई दौड़, अनुशासन व एकरुपता बनाए रखने के लिए कराया गया टोलीवार ड्रील व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।