फलहारी बाबा की हुई हत्या की घटना का कुशीनगर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में 4/25 आर्म एक्ट की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
tv9भारत समाचार : मनीष ठकुराई, कुशीनगर। थाना बरवापट्टी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमवाखास रामजानकी मन्दिर के पुजारी फलहारी बाबा पुत्र रामशरण दास उम्र लगभग 65 वर्ष की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए थाना बरवापट्टी पर मु0अ0स0 005/2025 धारा 103(1) BNS में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा घटना के शीघ्र अनवारण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।
यह भी पढ़ें :लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर डॉक्टरों को भेजा रंगदारी का लेटर, चार गिरफ़्तार।

विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्तगण राजकरन महतो पुत्र गोपाल महतो सा0 अमवाखास टोला कपरधिक्का थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर,मनोज शर्मा पुत्र गुल्ली शर्मा सा0 भुईधरवा थाना भितहा जनपद प0 चम्पारण (बिहार) को थाना बरवापट्टी व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा थाना बरवापट्टी क्षेत्र से दिनांक 15.01.2025 दिन बुधवार को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में 4/25 आर्म एक्ट की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछ-ताछ का विवरण : पूछ-ताछ में अभियुक्त राजकरन द्वारा बताया गया कि उसका सबसे छोटा पुत्र नन्दलाल था जिसको अमवाखास टोला कपरधिक्का स्थित रामजानकी मंन्दिर के पूजारी फलहारी बाबा ने नन्दलाल को करीब 09 वर्ष के उम्र मे ही अपने पास रख लिया था तथा उसकी देख-रेख करने लगे थे और नन्दलाल उसी मंन्दिर पर रहकर पूजा पाठ करने लगा था। किन्तु करीब 03-04 वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर फलहारी बाबा ने नन्दलाल को मार पीट कर मन्दिर से भगा दिया था जिससे नन्दलाल क्षुब्द होकर नरायणी नदी मे कूदकर जान दे दी थी। उसी का बदला लेने हेतु राजकरन ने अपने साथी मनोज शर्मा के साथ मिलकर दिनांक 13.01.2025 को चाकू से वारकर मन्दिर के पूजारी फलहारी बाबा की हत्या कर दी थी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर से प्र0नि0 राजेश कुमार, व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट मय टीम जनपद कुशीनगर उ0नि0 आलोक यादव, थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर से उ0नि0 मोहन यादव,उ0नि0 सुशील कुमार गौतम,का0 रामकिशुन यादव,का0 रमेश यादव शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25,000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़ें :लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर डॉक्टरों को भेजा रंगदारी का लेटर, चार गिरफ़्तार।