रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में लगातार हो रही टोटो चोरी की घटनाओं पर अब पुलिस ने लगाम कस दी है। वर्षों से सक्रिय एक संगठित गिरोह को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत पकड़ने में सफलता पाई है। टोटो और उसके पार्ट्स की चोरी कर उन्हें बेचने वाले इस गिरोह पर लंबे समय से नजर थी, और आखिरकार एक संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान इसका भंडाफोड़ हुआ।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में दिल दहला देने वाली वारदात: दलित युवक को जिंदा जलाया, सात हिरासत में

भागलपुर पुलिस इन दिनों अपराध और अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। ताजा मामला जिले के घोघा थाना क्षेत्र का है, जहां एक लंबे समय से टोटो चोरी कर उसका अवैध व्यापार कर रहे गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कहलगांव एसडीपीओ वन कल्याण आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि टोटो चोर गिरोह की धरपकड़ को लेकर पुलिस टीम ने बीते दिनों विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पन्नुचक पुस्तकालय के पास से दो चोरों को पकड़ा गया। पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर आगे की कार्रवाई की गई और कुल 20 चोरी के टोटो, 33 बैटरियां और अन्य कई पार्ट्स बरामद किए गए।

यह पूरी कार्रवाई भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देश पर हुई, जिन्हें 10 अप्रैल 2025 को इस गिरोह की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत ही सिटी एसपी और कहलगांव एसडीपीओ कल्याण आनंद की अगुवाई में बरारी, सबौर और घोघा थाने की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
टीम ने एक सप्ताह के अंदर गिरोह की पहचान कर उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। पकड़े गए चोरों से पूछताछ जारी है और कुछ और लोगों की तलाश में छापेमारी अब भी जारी है।
पुलिस की इस सफलता में एसडीपीओ कहलगांव कल्याण आनंद, डीआईयू प्रभारी रंजीत कुमार, थाना अध्यक्ष अजीत कुमार (घोघा), बिट्टू कुमार कमल (बरारी), सूबेदार पासवान (सबौर), शशि भूषण और एजाज रिजवी (डीआईयू) समेत कई अन्य अधिकारी व सशस्त्र बल शामिल थे।
महज एक महीने के अंदर अपराध पर जिस तरह से लगाम लगी है, उससे एसडीपीओ कल्याण आनंद की कार्यशैली की चर्चा पूरे अनुमंडल क्षेत्र में हो रही है।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में दिल दहला देने वाली वारदात: दलित युवक को जिंदा जलाया, सात हिरासत में