महाराज निषादराज गुह्य के जन्मोत्सव पर प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री, 579 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

579 करोड़ रुपये की 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

रिपोर्ट : राजीव कृष्ण श्रीवास्तव : प्रयागराज। महाराज निषादराज गुहा के जन्मोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचकर भव्य आयोजन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 579 करोड़ रुपये की 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें : 70 मरीजों की हुई जांच, 26 मरीजों की आँख मिली गड़बड़, निःशुल्क ऑपरेशन के लिए सीतापुर भेजा गया

श्रृंगवेरपुर धाम में ऐतिहासिक आयोजन

Chief Minister reached Prayagraj on the birth anniversary of Maharaj Nishadraj Guha, inaugurated development projects worth 579 crore

श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम और निषादराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और भव्य निषादराज पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम का विकास भगवान राम और निषादराज की मित्रता का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्होंने “एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी)” पर आधारित प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया।

नाविकों और मत्स्य पालकों को आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के तहत 1100 नाविकों को 3.20 करोड़ रुपये वितरित किए। इसके अलावा, मत्स्य संपदा योजना के तहत 1400 मत्स्य पालकों को 20 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

किसानों को मिला राहत पैकेज

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने किसानों को 138 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है और आगे भी इस तरह की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

युवा उद्यमियों को किया प्रोत्साहित

Chief Minister reached Prayagraj on the birth anniversary of Maharaj Nishadraj Guha, inaugurated development projects worth 579 crore
युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस योजना के तहत उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी।

भगवान राम के वेश में आए बालक से हुए प्रभावित

कार्यक्रम के दौरान भगवान राम के वेश में आए एक बालक ने शिव स्तुति का गायन किया, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री गदगद हो गए। उन्होंने कहा कि यह प्रतिभा हमारी विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी और प्रदेश के सांस्कृतिक गौरव को बनाए रखेगी।

प्रयागराज पर मां गंगा की कृपा, महाकुंभ से बढ़ी वैश्विक पहचान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज पर मां गंगा की असीम कृपा है और महाकुंभ के आयोजन से इसकी वैश्विक पहचान और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की सफलता सनातन धर्म की शक्ति का प्रतीक है और यह आयोजन हमारी संस्कृति को संजोने का कार्य करता है।

पिछली सरकारों पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे प्रयागराज की पहचान मिटाने और माफियाओं को बढ़ावा देने में लगी थीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान डबल इंजन सरकार विकास और विरासत के संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें : 70 मरीजों की हुई जांच, 26 मरीजों की आँख मिली गड़बड़, निःशुल्क ऑपरेशन के लिए सीतापुर भेजा गया