राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलिकॉप्टर से निकला धुआं, आनन-फानन में कराई गई लैंडिंग… देखें Video
पाली: बड़ी घटना टली, राज्यपाल सुरक्षित
रिपोर्ट : आयुष पांडेय
पाली : राजस्थान। राजस्थान के पाली में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलिकॉप्टर से उड़ान भरते ही अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे हड़कंप मच गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हेलिकॉप्टर से धुआं निकलते देखा जा सकता है। गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करा दी। फिलहाल राज्यपाल पूरी तरह सुरक्षित हैं।
उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर में आई दिक्कत

जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे पाली के दौरे पर थे और वहां से जयपुर जाने के लिए रवाना हो रहे थे। जैसे ही हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी, उसमें से धुआं निकलने लगा। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने तुरंत हेलिकॉप्टर को सुरक्षित लैंड करा दिया। घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।
धुएं के कारणों की जांच जारी
हेलिकॉप्टर से धुआं क्यों निकला, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि, इस घटना के बाद तकनीकी टीम हेलिकॉप्टर की जांच कर रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यह किसी तकनीकी खामी या मेंटेनेंस में कमी के कारण हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियां यह भी देख रही हैं कि कहीं इसमें किसी बड़ी गड़बड़ी की आशंका तो नहीं।
राज्यपाल पूरी तरह सुरक्षित

सबसे राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और राज्यपाल पूरी तरह सुरक्षित हैं। राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अब और भी सतर्क हो गया है। इस घटना के बाद हेलिकॉप्टर की जांच के आदेश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे: एक परिचय
हरिभाऊ किसनराव बागडे वर्तमान में राजस्थान के राज्यपाल हैं। वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे हैं। उनका जन्म 17 अगस्त 1945 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुआ था। उनका बचपन कठिन परिस्थितियों में बीता, जहां उन्होंने घर-घर जाकर अखबार भी बेचे।
राजनीतिक करियर की बात करें तो बागडे 1985 में औरंगाबाद पूर्वी सीट से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए। वह पांच बार फुलंबरी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा, वह महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
भविष्य में क्या कदम उठाए जाएंगे?
इस घटना के बाद राज्यपाल की सुरक्षा और हेलिकॉप्टर के रखरखाव को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और यह देखा जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं।