स्व डॉ हरिहर प्रसाद बरनवाल की पुण्य तिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं कम्बल हुआ वितरण
गरीब निसहाय परिवारों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं - देवेन्द्र बरनवाल
tv9भारत समाचार : शीतल सिंह,हाटा /कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के हाटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालीपार में स्वर्गीय डॉ हरिहर प्रसाद बरनवाल की पुण्य स्मृति के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाइयां और निसहाय गरीब मजदूर लोगों को बढ़ती ठंड और ग़लन में कम्बल वितरण किया गया कहा जाता हैं कि मानव जीवन में किसी की मदद सेवा सच्चे मन और दिल से किया जाए तो समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन जाता हैं।
यह भी पढ़ें :26 जनवरी से जनपद में नो हेल्मेट नो पेट्रोल रणनीति होगी लागू – डीएम
ऐसा ही हाटा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा लालीपार में बरनवाल परिवार है जो लगातार कई वर्षों से अपने सामाजिक कार्य और निसहाय गरीब लोगों की सेवा से बढ़कर मानवता का मिसाल बन चुका है।
बरनवाल परिवार से सीख लेन की जरूरत – ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव
आपको बता दें कि लालीपार में देवेन्द्र बरनवाल और उनकी धर्म पत्नी बिंदु देवी के द्वारा अपने पूज्य स्वर्गीय पिता डॉ हरिहर प्रसाद बरनवाल की पुण्य स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं गरीब निसहाय परिवारों को निस्वार्थ सेवा भाव से कम्बल वितरण करके अपने पूर्वज को याद किया। जहां करीब सौ से अधिक लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं दवा, चश्मा विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा किया गया जहां बड़ी संख्या में महिलाएं ,बुजुर्गों , बच्चों नौजवान का फ्री जांच दवाईयां एवं परामर्श दिया गया। स्व डॉ हरिहर प्रसाद बरनवाल की पुण्य स्मृति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाटा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि आज हमारे समाज को बरनवाल परिवार से सिख लेने की आवश्यकता है।
धन्य है वह पुत्र जो अपने पिता की पुण्य तिथि पर करते हैं समाज सेवा, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव
हेतिमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि आज के समय ऐसे सामाजिक कार्य विरले देखने को मिलता है जहां लोग अपने पूर्वजों की स्मृति पुण्यतिथि में मानव समाज की सेवा करते हैं। धन्य हैं वो माता पिता जिसकी संतान ऐसे भलाई का काम निस्वार्थ भाव से कर रहे। अहिवरन समाज के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र बरनवाल ने कहा कि बरनवाल परिवार जनों की सेवा देखकर अति प्रसन्नता हुई आप सभी को हृदय से बहुत-बहुत आभार।
विहीम के जिला उपाध्यक्ष कुशीनगर प्रतीक बरनवाल ने कहा कि आप तीनों भाइयों को ज्ञानेश्वर बरनवाल,रामभजन बरनवाल ,संदीप बरनवाल ऐसे पुण्य कार्य के लिए दिल से दुआ देता हूं आपके माता पिता को बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद देते हैं कि ऐसे बच्चों के मां बाप आप है जो अपने जीते जी अपने दादा श्री की पुण्य तिथि पर गरीबों की मदद सेवा सच्चे मन से कर रहे हैं। जब भी हमारी कही जरूरत होगी तो हम आप लोगों के साथ उपस्थित रहेंगे।
इससे पहले स्व डॉ हरिहर प्रसाद बरनवाल की पुण्य स्मृति चित्र पर मुख्य अतिथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया इसके बाद देवेन्द्र बरनवाल और उनकी धर्म पत्नी बिन्दु देवी ने निसहाय गरीब मजदूर लोगों को कम्बल वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विजय यादव ने किया इस मौके पर पूर्व प्रधान लालीपार अवधेश पटेल, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, डॉ रत्नेश सिंह, ब्रिज मिश्रा, किशन,संजीवनी, मोनू सिंह, KN मिश्रा, अजय गुप्ता, धर्मेन्द्र बरनवाल, अजय कुमार पाण्डे, उमेश निषाद, रवि रंजन ब्रांच मैनेजर, दुर्गेश पटेल,राजन बरनवाल,राजू बरनवाल सभासद ,राज बरनवाल, देवेन्द्र पटेल प्रधान प्रतिनिधि लालीपार, रविन्द्र मल्ल ,मजहर अंसारी , नितेश बरनवाल, विशाल विश्वकर्मा , पुष्पा सिंह, रामसकल सिंह, कन्हैया सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग नौजवान उपस्थित रहे कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का बरनवाल परिवार आभार व्यक्त करता है।