उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ी गई 12 स्क्रैप लदी ट्रकें, जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा

तरयासुजान थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिहार से पंजाब भेजी जा रही थी ट्रकें, दस्तावेज फर्जी पाए गए

रिपोर्ट : अखिलेश द्विवेदी : कुशीनगर। उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित सलेमगढ़ टोल प्लाजा से बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 ट्रकों को पकड़ा, जिनमें स्क्रैप और छड़ लदे हुए थे। इन ट्रकों के पास जो जीएसटी दस्तावेज थे, वे जांच में फर्जी पाए गए। यह कार्रवाई न केवल एक संगठित रैकेट का पर्दाफाश करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में सरकारी राजस्व की चोरी खुलेआम हो रही थी।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बढ़ी वन्यजीवों की संख्या, सरकार की संरक्षण नीति लाई रंग, बाघों की संख्या हुई 205

12 scrap-laden trucks caught with fake documents on the Uttar Pradesh-Bihar border, great disclosure of GST theft
फोटो : ट्रकों की जांच करती पुलिस टीम

कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर चौकी के पास सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर बुधवार दोपहर एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। मुखबिर की सूचना पर नवागत प्रभारी निरीक्षक धनबीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापा मारा और फर्जी जीएसटी दस्तावेजों के साथ स्क्रैप और छड़ से भरी 12 ट्रकों को जब्त किया।

बताया जा रहा है कि ये ट्रकें बिहार से निकलकर उत्तर प्रदेश होते हुए पंजाब जा रही थीं। ट्रकों के दस्तावेज जांच में फर्जी पाए गए, जिससे साफ है कि यह एक संगठित रैकेट है, जो लंबे समय से सरकार को चूना लगा रहा था।

सूत्रों के अनुसार, यह पूरा गिरोह फर्जी दस्तावेज बनाकर रोजाना स्क्रैप से लदी ट्रकें एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजता है। इसमें कुछ टैक्स अधिकारियों की भी संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। जांच के घेरे में कुशीनगर और गोरखपुर के कुछ सेल्स टैक्स अफसर भी आ सकते हैं।

प्रभारी निरीक्षक की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पकड़ी गई ट्रकों के संचालक और उनसे जुड़े लोग अब अपने दस्तावेज सही साबित करने में लगे हैं, लेकिन पुलिस ने साफ कर दिया है कि बिना कानूनी प्रक्रिया के कोई राहत नहीं मिलेगी।

12 scrap-laden trucks caught with fake documents on the Uttar Pradesh-Bihar border, great disclosure of GST theft
तमकुहीराज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच हो रही है और दस्तावेजों की पुष्टि के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस तरह के रैकेट पर भविष्य में भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के तुरंत बाद कई सफेदपोश तस्कर पुलिस अधिकारियों के आसपास मंडराते देखे गए, जिससे उनकी भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बढ़ी वन्यजीवों की संख्या, सरकार की संरक्षण नीति लाई रंग, बाघों की संख्या हुई 205