तीन साल के बच्चे को पहले जान से मार डाला, फिर आठ लाख में किया सौदा

आश्चर्य की बात यह है कि ₹8,00,000 की ज़मीन की रजिस्ट्री के बाद लाखों की यह सौदेबाजी पंचों के बीच तय हो गई। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों पक्षों ने संबंधित मामले में किसी ने भी थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया है।

तीन साल के बच्चे को पहले जान से मार डाला, फिर आठ लाख में किया सौदा

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ :कटिहार : बिहार 

बिहार के कटिहार में पंचायत के लोगों ने एक मौत का सौदा कर दिया। मौत पर पंचायत लगाते हुए इसकी कीमत ₹8,00,000 रुपए लगाई गई है। मामला कटिहार के आबादपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का है। जहां भाई-भाई  के बीच ज़मीन विवाद में 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई।

कटिहार में मौत का सौदा

घटना के बाद धर्मपुर पंचायत में पंच लोग बैठे और पंचायती करते हुए मामले को रफा-दफा करने को कहा गया। कहा जा रहा है कि मृतक के परिवार को ₹8,00,000 की ज़मीन रजिस्ट्री देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया है। दरअसल, पुलिस के पंचड़ेबाजी से बचने के लिए दोनों पक्षों ने आपस में लेन-देन कर लिया।

यह भी पढ़ें – रेप और रेप की कोशिश करने वाले कमेंट पर सुप्रीम कोर्ट सख़्त, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया था अजीबों-गरीब फैसला

पुलिस ने नहीं लगने दी भनक

आश्चर्य की बात यह है कि ₹8,00,000 की ज़मीन की रजिस्ट्री के बाद लाखों की यह सौदेबाजी पंचों के बीच तय की गई और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों ने संबंधित मामले में किसी ने भी थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया है।

ज़मीन विवाद में मासूम की मौत

बताया जाता है कि 23 मार्च को दो भाई के बीच ज़मीन विवाद चल रहा था। इस बीच मोहम्मद मासूम के तीन वर्षीय बेटे मोहम्मद अयान के सिर पर लाठी से वार कर दिया गया। इस घटना में अयान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चों को आनन-फानन में बेहतर उपचार के लिए पूर्णिया ले जाया गया। वहां इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि अयान लगुआ पंचायत के पाचबरिया निवासी मोहम्मद मासूम का पुत्र था। घटना के बाद बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया। मासूम अयान अपने नाना के घर आया था। अयान की मौत की ख़बर परिजनों द्वारा पुलिस को न देकर गांव में पंचायत को दी गई।

25 मार्च को पंचायत में सौदा

25 मार्च को धर्मपुर में पंचायत हुई। धर्मपुर पंचायत के उपसरपंच मोहम्मद मुख्तार ने बताया कि दोनों ने आपस में सुलाहनामा कर लिया। उन्होंने कहा कि मामला थाने तक नहीं पहुंचे इसीलिए पंचायती कर मासूम बच्चे के माता-पिता को ₹8,00,000 की ज़मीन दी गई है।

दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस बाबत थाने में आवेदन नहीं दिया है। मामला संज्ञान में आया है। इसके बाद विधि सम्मत कार्यवाही के निर्देश दिए हैं – दुर्गा प्रसाद, अपर थाना अध्यक्ष, आबादपुर।

यह भी पढ़ें – मेरठ में ईद की नमाज के बाद पोस्टर लहराने का मामला, सोशल मीडिया पर गर्म बहस