लिफ्ट लेकर बाइक से गई बेटी हुई लापता, माँ का रो-रो कर बुरा हाल… देखें Video

भागलपुर की महिला चार महीने से लापता, परिवार की तलाश जारी

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर के रिफ्यूजी कॉलोनी की एक माँ का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी बेटी, जो शादी के बाद मुजफ्फरपुर में रह रही थी, चार महीने पहले अचानक लापता हो गई। घटना तब हुई जब वह मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से बाहर निकली और एक अनजान शख्स से लिफ्ट लेकर कहीं चली गई। तब से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बावजूद अब तक महिला का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें : पानी विवाद में भाई ने ही भाई को मारी गोली, एक की मौत, मां भी घायल… देखें Video

जानिए घटना कैसे हुई?

Daughter went missing with a bike with a lift, mother's crying in bad condition ... see video
फोटो : लापता युवती की माँ

लापता महिला, जीतू देवी, की शादी मुजफ्फरपुर में हुई थी। शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि किसी मामूली विवाद के बाद वह अपने पति से नाराज होकर रेलवे स्टेशन से बाहर निकली। तभी उसने किसी अनजान व्यक्ति से लिफ्ट ली और उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है। परिवार का कहना है कि घटना के चार महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस उसे ढूंढने में नाकाम रही है।

परिवार की चिंता और पुलिस की निष्क्रियता

जीतू देवी की माँ मंजू दास और पति नीबू कुमार लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं। पति ने मुजफ्फरपुर से लेकर भागलपुर तक हर जगह पूछताछ की, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली। माँ मंजू दास का कहना है कि उनकी बेटी अगर कहीं दूर चली भी गई होती, तो अब तक कोई न कोई खबर जरूर मिलती।

परिवार ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर पुलिस थोड़ी मेहनत करे, तो उनकी बेटी का पता आसानी से लगाया जा सकता है।

लड़की को ढूंढने वाले को इनाम

Daughter went missing with a bike with a lift, mother's crying in bad condition ... see video
फोटो : लापता युवती जीतू देवी

लापता महिला की माँ और पति ने घोषणा की है कि जो भी जीतू देवी का सुराग देगा, उसे ₹10,000 का इनाम दिया जाएगा। उनका मानना है कि जीतू देवी अभी भी मुजफ्फरपुर में ही कहीं है और सही जांच पड़ताल करने पर वह मिल सकती है।

परिजनों की गुहार

परिजनों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी बेटी की तलाश में तेजी लाई जाए। वहीं, स्थानीय लोग भी इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।

नीबू कुमार (लापता महिला का पति): “मैंने हर जगह खोजबीन की, लेकिन अब तक मेरी पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला। मैं प्रशासन से गुहार लगाता हूँ कि जल्द से जल्द मेरी पत्नी को ढूंढा जाए।”

मंजू दास (लापता महिला की माँ): “मेरी बेटी चार महीने से लापता है, मैं दिन-रात उसकी राह देख रही हूँ। प्रशासन से मेरी विनती है कि मेरी बेटी को ढूंढने में मदद करें।”

यह भी पढ़ें : पानी विवाद में भाई ने ही भाई को मारी गोली, एक की मौत, मां भी घायल… देखें Video