असम में 2 करोड़ रुपए की 8000 याबा टैबलेट ज़ब्त, दो ड्रग तस्कर गिरफ़्तार

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा आपने इस अभियान के लिए पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने कहा है कि जब तक की गई याबा गोलियों की तस्करी बांग्लादेश में की जा रही थी। सरमा ने एक्स पोस्ट में लिखा है कि दक्षिण सलमारा में 2 करोड़ रुपए की 8000 याबा गोलियां ज़ब्त की गई है।

असम में 2 करोड़ रुपए की 8000 याबा टैबलेट ज़ब्त, दो ड्रग तस्कर गिरफ़्तार

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ :गुवाहाटी : असम

असम पुलिस ने रविवार रात बड़ा ऑपरेशन चलाकर दक्षिण सलमारा मनकाचर जिले में दो डॉक्टर को गिरफ़्तार किया। इनके पास से 8000 याबा टैबलेट ज़ब्त किए गए हैं। जिनकी बाज़ार कीमत दो करोड़ रूपए आंकी गई है। अधिकारियों ने कहा है की सूचना के आधर पर दक्षिण सलमारा मनकाचर जिले की पुलिस ने रविवार रात मनकाचर थाना अंतर्गत भारत बांग्लादेश सीमा पर शोतीमारी क्षेत्र में विशेष मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया। यह ऑपरेशन इनपुट पर आधारित था।

जिसमें संकेत दिया गया था कि पड़ोसी राज्य में लाई गई याबा टैबलेट की एक खेप को रविवार रात बाड़ के ऊपर फेंक कर बांग्लादेश में तस्करी की जाने वाली है। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि दवा की खेप को एक घर में स्थानीय सुपारी की बोरियों के ढेर में छुपाया गया था। पुलिस टीम ने मौके से 2 करोड़ रुपए की याबा के 8000 टैबलेट ज़ब्त किए गए हैं। गिरफ़्तार किए गए ड्रग तस्करों की पहचान सकुवत हुसैन और सनोवर हुसैन के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें – योगी सरकार के आठ बेमिसाल साल: वनटांगिया समुदाय की बदली तकदीर

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी कई वर्षों से ड्रग तस्करी में शामिल हैं। उनके लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने लिए आगे की पूछताछ जारी है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस अभियान के लिए पुलिस टीम की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि जब्त की गई याबा गोलियों की तस्करी बांग्लादेश में की जा रही थी।

दक्षिण सलमारा में 2 करोड़ रुपए की 8000 याबा गोलियां ज़ब्त की गई। विश्वसनीय सूचना पर कार्यवाही करते हुए दक्षिण सलमारा पुलिस ने एक घर में मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया और पड़ोसी राज्य से तस्करी करके लाई गई 2 करोड़ रुपए की 8000 याबा गोलियां ज़ब्त की गई है। जिन्हें बांग्लादेश भेजा जाना था। इस संबंध में दो ड्रग तस्करों को गिरफ़्तार किया गया हैं।

यह भी पढ़ें – Highcourt decision disputed : लड़की के स्तन पकड़ना, पायजामे का नाड़ा तोड़ना और पुलिया के नीचे खींचना बलात्कार की श्रेणी में नहीं आता