टीबी मुक्त हुईं बहराइच की 87 ग्राम पंचायतें, ग्राम मुखिया हुए सम्मानित… देखें Video

सम्मान समारोह का आयोजन मेडिकल कॉलेज सभागार में

रिपोर्ट : शक्ति सिंह : बहराइच। प्रधानमंत्री ‘टीबी मुक्त भारत’ अभियान के तहत बहराइच जिले ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयासों, ग्रामीणों की जागरूकता और ग्राम प्रधानों के सहयोग से जिले की 87 ग्राम पंचायतों को वर्ष 2025 में टीबी मुक्त घोषित किया गया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बलार्क चिकित्सालय के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

यह भी पढ़ें : होमगार्ड भर्ती में नवगछिया के 7 प्रखंडों को शामिल नहीं करने पर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन… देखें Video

सम्मान समारोह में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

87 gram panchayats of Bahraich became TB free, village head honored ... Watch VIDEO
फोटो : सम्मान समारोह में मौजूद अतिथि

इस समारोह में मुख्य अतिथि एमएलसी पदमसेन चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय, सदर विधायक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, जिलाधिकारी मोनिका रानी और मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र उपस्थित रहे। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय खत्री ने इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने किया।

ग्राम प्रधानों को विशेष सम्मान

सम्मान समारोह में हुजूरपुर ब्लॉक के कारीडीहा गांव की प्रधान अनीता देवी को दूसरी बार अपने गांव को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग के लिए गांधी की रजत प्रतिमा देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अन्य ग्राम प्रधानों को कांस्य प्रतिमा प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि यदि कोई ग्राम पंचायत दूसरी बार टीबी मुक्त घोषित होती है, तो संबंधित ग्राम प्रधान को गांधी की सिल्वर प्रतिमा से सम्मानित किया जाएगा। तीसरी बार टीबी मुक्त घोषित होने पर गोल्ड प्लेटेड गांधी प्रतिमा दी जाएगी।

टीबी मरीजों को गोद लेने की पहल

87 gram panchayats of Bahraich became TB free, village head honored ... Watch VIDEO
इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 5 मरीजों को और डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने भी 5 मरीजों को गोद लिया। इन मरीजों को पोषण किट प्रदान की गई, जिससे उनकी बेहतर देखभाल सुनिश्चित की जा सके। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एमएल वर्मा ने बताया कि जिले में 31 दिसंबर 2024 से 100 दिवसीय विशेष ‘टीबी रोगी खोजो’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 6,69,038 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 82,570 व्यक्तियों के बलगम और एक्स-रे की जांच की गई। इनमें 2,693 लोग टीबी पॉजिटिव पाए गए।

टीबी उन्मूलन में बहराइच का महत्वपूर्ण योगदान

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में बहराइच हमेशा प्रदेश के शीर्ष 20 जिलों में शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण किट वितरण में बहराइच जिले को 10वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि टीबी मरीजों को गोद लेने में बहराइच ने प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन हुआ है।

टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों का वितरण

इस वर्ष टीबी मुक्त घोषित 87 ग्राम पंचायतों में से 19 ग्राम पंचायतें हुजूरपुर ब्लॉक से, 13 ग्राम पंचायतें फखरपुर ब्लॉक से, 10-10 ग्राम पंचायतें कैसरगंज और पयागपुर ब्लॉक से, तथा शेष अन्य ब्लॉकों से हैं। इस सफलता में सीएचसी अधीक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के सीएचओ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के आयोजन में डीपीसी रवि शर्मा सहित एसटीएस व एसटीएलएस का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें : होमगार्ड भर्ती में नवगछिया के 7 प्रखंडों को शामिल नहीं करने पर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन… देखें Video