सुल्तानगंज में आंगनबाड़ी सेविकाओं का धरना प्रदर्शन, सरकार से मांगी ये सुविधाएं 

सैकड़ों सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में उठाई अपनी मांगें

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर: बिहार। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष रीना कुमारी ने किया। सेविकाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक वे संघर्ष जारी रखेंगी।

यह भी पढ़ें : लिफ्ट लेकर बाइक से गई बेटी हुई लापता, माँ का रो-रो कर बुरा हाल… देखें Video

Anganwadi workers' protest demonstration in Sultanganj, these facilities sought from the government 
फोटो : धरना प्रदर्शन को संबोधित करती सेविका नेत्री

क्या हैं सेविकाओं की मुख्य मांगें?

  1. धरना प्रदर्शन में सेविकाओं ने सरकार से कई अहम मांगें रखीं, जिनमें शामिल हैं: आंगनबाड़ी कर्मियों का सरकारीकरण – सेविकाओं ने गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के आधार पर आंगनबाड़ी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की।  
  2. ग्रेच्युटी लागू करना – सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार आंगनबाड़ी सेविकाओं को ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए।  
  3. एफआरएस के तहत टीएचआर आदेश को रद्द करना – सेविकाओं ने इस आदेश को वापस लेने की मांग की, जिससे उनके कार्य में बाधा आ रही है।  
  4. डिजिटल काम के लिए सुविधाएं – पोषण ट्रैकर पर सही ढंग से काम करने के लिए 5G मोबाइल और हर साल 5,000 रुपये का रिचार्ज मुहैया कराया जाए।  
  5. पोषाहार राशि में बढ़ोतरी – सेविकाओं ने मांग की कि पोषाहार की राशि बाजार दर के अनुसार निर्धारित की जाए।

अगर मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन होगा तेज

Anganwadi workers' protest demonstration in Sultanganj, these facilities sought from the government 
धरने में मौजूद सेविकाओं ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगी। सेविकाओं का कहना है कि वे कई सालों से न्यूनतम वेतन और बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही हैं, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र

धरना प्रदर्शन के बाद सेविकाओं ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार को सौंपा। इस मौके पर सैकड़ों सेविकाएं मौजूद रहीं और अपनी आवाज बुलंद की।

सेविकाओं की आवाज:

रीना कुमारी (प्रखंड अध्यक्ष, बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ): _“हमारी मांगे जायज हैं। जब तक हमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता, तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे।”

सेविकएं बोलीं : _”हम दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन हमें उचित वेतन और सुविधाएं नहीं मिलतीं। सरकार को हमारी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।”

यह भी पढ़ें : लिफ्ट लेकर बाइक से गई बेटी हुई लापता, माँ का रो-रो कर बुरा हाल… देखें Video