बहराइच में मुख्यमंत्री के हाथों 540 लाभार्थियों को मिला ₹2124 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र

366 लाभार्थियों को वितरित किए गए ₹1406 लाख के ऋण

रिपोर्ट: शक्ति सिंह : बहराइच। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय, गोंडा में आयोजित मंडल स्तरीय वृहद ऋण वितरण कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मंडल के 2127 लाभार्थियों को ₹8201 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए, जबकि 1333 लाभार्थियों को ₹5191 लाख का ऋण प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जनपद बहराइच के 540 लाभार्थियों को ₹2124 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र मिले, वहीं 366 लाभार्थियों को ₹1406 लाख का ऋण वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में बैंकिंग संकट: बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 2500 शाखाएं बंद, को-ऑपरेटिव बैंक में 122 करोड़ का घोटाला

मुख्यमंत्री ने किया ऋण वितरण शिविर का शुभारंभ

540 beneficiaries received a loan acceptance letter of ₹ 2124 lakh in Bahraich

गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान और अन्य जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उद्योग, कृषि और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने जानकारी दी कि जनपद बहराइच के 540 लाभार्थियों को ₹2124 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र दिए गए, जबकि 366 लाभार्थियों को ₹1406 लाख का ऋण वितरित किया गया।

स्टॉल में दिखा ओडीओपी और जनजातीय हस्तशिल्प का जलवा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान और ओडीओपी (One District One Product) योजना के तहत जनपद बहराइच द्वारा हल्दी प्रोसेसिंग इकाई और जनजातीय हस्तशिल्प पर आधारित प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन स्टॉलों का अवलोकन किया और लाभार्थियों से बातचीत भी की।

बड़ी संख्या में लाभार्थियों की भागीदारी

मंडल स्तरीय ऋण वितरण शिविर में बहराइच जिले से जिला विकास अधिकारी राजकुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार दीपक कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि शिशिर कुमार वर्मा, अग्रणी बैंक प्रबंधक जितेंद्र कुमार मसंद सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक और करीब 150 लाभार्थी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

540 beneficiaries received a loan acceptance letter of ₹ 2124 lakh in Bahraich
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर युवा को रोजगार मिले और उन्हें स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के माध्यम से छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल सके।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान और ओडीओपी योजना के तहत ऋण वितरण से प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने भाग लिया और मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किए गए ऋण से अपने कारोबार को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाया।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में बैंकिंग संकट: बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 2500 शाखाएं बंद, को-ऑपरेटिव बैंक में 122 करोड़ का घोटाला