मलिहाबाद में एनकाउंटर: अयोध्या की महिला की हत्या और रेप की कोशिश करने का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर… देखें Video
वारदात का अंत: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया मुख्य आरोपी अजय
विजय कुमार पटेल : लखनऊ, मलिहाबाद: अयोध्या की महिला की लूट के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अजय को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। अजय, जो ऑटो ड्राइवर था, पर आरोप था कि उसने आलमबाग बस स्टैंड से महिला को अपने ऑटो में बैठाने के बाद लूटपाट की और विरोध करने पर गला कसकर उसकी हत्या कर दी।
जानिए कैसे हुआ एनकाउंटर?
पुलिस के अनुसार, अजय की तलाश लगातार जारी थी। मलिहाबाद इलाके में उसकी लोकेशन मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख अजय ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। तुरंत अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सबूत बरामद, हत्या के पीछे का खुलासा
मुठभेड़ के बाद पुलिस को अजय के पास से मृतक महिला का मोबाइल फोन मिला, जो वारदात के दौरान लूट लिया गया था। इससे साफ हो गया कि हत्या के पीछे वही जिम्मेदार था। पुलिस अब मामले की अन्य कड़ियों को जोड़कर जांच आगे बढ़ा रही है।
क्या था पूरा मामला?
अयोध्या की एक महिला आलमबाग बस स्टैंड से अजय के ऑटो में बैठी थी।
रास्ते में अजय ने महिला से लूटपाट कर रेप करने की कोशिश की।
महिला ने विरोध किया, तो उसने गला कसकर उसकी हत्या कर दी।
महिला का शव मलिहाबाद इलाके में फेंक दिया गया।
पुलिस ने जांच के दौरान अजय को मुख्य आरोपी पाया और उसकी तलाश तेज कर दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मिली सफलता
पुलिस की सक्रियता से यह मामला जल्द सुलझा लिया गया। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
#मलिहाबाद_एनकाउंटर #अजय_एनकाउंटर #अयोध्या_महिला_हत्या #लखनऊ_क्राइम_न्यूज #उत्तर_प्रदेश_एनकाउंटर #लूट_और_हत्या #पुलिस_मुठभेड़
#MalihabadEncounter #AjayEncounter #AyodhyaWomanMurder #LucknowCrimeNews #UttarPradeshEncounter #RobberyAndMurder #PoliceEncounter