ऑपरेशन मुस्कान: भागलपुर पुलिस ने 55 मोबाइल बरामद कर लौटाए, 11 लाख रुपये की संपत्ति मालिकों को मिली वापस

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार मिल रही सफलता

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान के तहत 55 खोए या चोरी हुए मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए गए। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 11 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इसे अपनी एक और बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार खोए हुए मोबाइल्स को खोजने और लौटाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : अधिवक्ता संघ चुनाव: मनोज कुमार सिंह ‘लोकेश’ के समर्थन में विशाल होली मिलन समारोह आयोजित… देखें Video

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस की बड़ी कामयाबी

Operation Muskan: Bhagalpur police recovered 55 mobiles and returned property owners worth Rs 11 lakh
फोटो : गुमशुदा मोबाइल लौटते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, ऑपरेशन मुस्कान को प्रभावी रूप से लागू करने का निर्देश दिया गया था। इस अभियान के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदयकांत के नेतृत्व में, पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने गहन छानबीन और तकनीकी सहायता के माध्यम से 55 मोबाइल फोन बरामद किए और उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया।

पिछले वर्षों में भी हुई शानदार रिकवरी

भागलपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत पहले भी कई सफलताएँ हासिल की हैं:

  • 2023 में: 304 मोबाइल फोन बरामद  
  • 2024 में: 230 मोबाइल फोन बरामद  
  • 2025 (दूसरा चरण): 55 मोबाइल बरामद  

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का मकसद नागरिकों की खोई हुई संपत्ति को वापस लौटाना और साइबर अपराधों पर नियंत्रण रखना है।

पुलिस ने जनता से की यह अपील

Operation Muskan: Bhagalpur police recovered 55 mobiles and returned property owners worth Rs 11 lakh
फोटो : एसएसपी हृदयकांत

एसएसपी हृदयकांत ने नागरिकों से अपील की कि अगर किसी का मोबाइल चोरी या गुम हो जाए, तो वे तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस हर संभव प्रयास करेगी कि फोन बरामद कर उसे वास्तविक मालिक तक पहुँचाया जाए।

ऑपरेशन मुस्कान की सफलता से जनता खुश

मोबाइल पाने वाले लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और भागलपुर पुलिस का धन्यवाद किया। इस पहल से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है।

यह भी पढ़ें : अधिवक्ता संघ चुनाव: मनोज कुमार सिंह ‘लोकेश’ के समर्थन में विशाल होली मिलन समारोह आयोजित… देखें Video