उत्तर प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ नीति के 8 वर्ष पूरे, ब्लॉक ईसानगर में आयोजित हुआ समारोह… देखें Video

विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने की शिरकत, प्रशासनिक अधिकारियों की रही उपस्थिति

रिपोर्ट : शत्रुँजय (आकाश त्रिवेदी) : धौरहरा : लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ नीति के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को ब्लॉक ईसानगर में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विनोद शंकर अवस्थी (विनोद धौरहरा) ने सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को जनता के सामने रखा।

यह भी पढ़ें : रेप की परिभाषा पर इलाहाबाद HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बताया अमानवीय

विधायक ने बताया सरकार की नीतियों का लाभ

8 years of the 'service, security and good governance' policy of the Government of Uttar Pradesh, the ceremony held in Block Isanagar ... Watch VIDEO
फोटो : कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक विनोद शंकर अवस्थी

विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते 8 वर्षों में गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ नीति के तहत जनता को बेहतर प्रशासन और योजनाओं का सीधा लाभ मिला है।

उन्होंने कहा,”प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। सरकार की प्राथमिकता जनता की सेवा और सुरक्षा है।”

प्रशासनिक अधिकारियों की रही अहम भागीदारी

इस समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सरकार की योजनाओं और उनकी जमीनी हकीकत के बारे में हो रहे कार्यों पर चर्चा की। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि प्रशासन पूरी ईमानदारी से सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा है।

खंड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि विकास योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू किया जा रहा है।चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कई नई पहल की गई हैं। खाद्य एवं रसद इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने कहा कि गरीबों को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।

प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र गंगवार ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

सरकार की प्रमुख उपलब्धियां

8 years of the 'service, security and good governance' policy of the Government of Uttar Pradesh, the ceremony held in Block Isanagar ... Watch VIDEO
कार्यक्रम में सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया:

✅ गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत हजारों घर दिए गए।

✅ महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान और बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना चलाई गई।

✅ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सीधा लाभ दिया गया।

✅ युवाओं के लिए स्टार्टअप योजना और रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

✅ चिकित्सा सेवाओं में सुधार लाने के लिए आयुष्मान भारत योजना को मजबूती से लागू किया गया।

जनता ने जताया आभार

इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों और आम नागरिकों ने सरकार की योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंच रहा है और जीवन स्तर में सुधार हो रहा है।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित सिंह, खाद्य एवं रसद इंस्पेक्टर रमेश कुमार, तथा प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र गंगवार अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : रेप की परिभाषा पर इलाहाबाद HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बताया अमानवीय