राणा सांगा के अपमान पर कुंवर दहौरा का बड़ा बयान – “मैं मानव बम बनने को तैयार”… देखें Video
कुंवर दहौरा का सपा सांसद पर तीखा हमला
रिपोर्ट : विजय कुमार पटेल
लखनऊ। अखंड भारत स्वदेशी अभियान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर दहौरा ने समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद सुमन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज और उसके वीर महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सपा सांसद को “बाबर बंशी” कहकर संबोधित किया और कहा कि वह मानव बम बनने के लिए तैयार हैं ताकि राणा सांगा का अपमान करने वालों को सबक सिखाया जा सके।
राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं – कुंवर दहौरा

कुंवर दहौरा ने कहा कि राणा सांगा ने अपने जीवनकाल में विदेशी आक्रांता बाबर से कई युद्ध लड़े और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अस्सी घाव सहने के बावजूद कभी पीठ नहीं दिखाई। ऐसे महापुरुष का अपमान सिर्फ राणा सांगा नहीं, बल्कि सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी करने वाले लोग भारत की संस्कृति और परंपराओं को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
“सौ से ज्यादा क्षत्रिय वीर मानव बम बनने को तैयार”

कुंवर दहौरा ने यह भी दावा किया कि सिर्फ वे ही नहीं, बल्कि 100 से ज्यादा क्षत्रिय वीर भी मानव बम बनने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, “हम इस बाबर बंशी सपा सांसद को इसके किए की सजा देकर रहेंगे ताकि भविष्य में कोई भी किसी जाति या उसके महापुरुषों के खिलाफ बोलने से पहले हजार बार सोचे।”
क्षत्रिय समाज में रोष, आंदोलन की चेतावनी… देखें Video 👇
इस बयान के बाद क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। कई संगठनों ने सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इस पूरे विवाद को देखते हुए प्रशासन पर भी दबाव बढ़ गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए जा सकते हैं। इस मामले में राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।