महाकुंभ की वायरल गर्ल को हीरोइन बनने का ऑफर देने वाले फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में बुरे फंसे जमानत खारिज
अग्रिम जमानत याचिका खारिज, गंभीर आरोपों के मद्देनजर दिल्ली हाई कोर्ट का सख्त रुख
रिपोर्ट : विजय कुमार पटेल
नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को महाकुंभ की वायरल गर्ल को हीरोइन बनने का ऑफर देने वाले फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। मिश्रा पर एक युवती के साथ रेप और उसकी अश्लील तस्वीरें खींचने का आरोप है। कोर्ट ने कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में अग्रिम जमानत देने से समाज में गलत संदेश जाएगा और पीड़ितों को न्याय मिलने में बाधा आ सकती है।
यह भी पढ़ें : अब हर बेटी के नाम पर लगेगा पेड़, हरे भरे दिखेंगे गांव
कोर्ट की सख्त टिप्पणी

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह कोई साधारण जमानत याचिका नहीं है, बल्कि इसमें गंभीर अपराध के आरोप हैं। आरोपी पर एक छोटे कस्बे से आई, फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की इच्छा रखने वाली लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म करने और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाने का आरोप है। कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलों में आरोपी को अग्रिम जमानत देना सही नहीं होगा।
पीड़िता का बयान और अदालत की प्रतिक्रिया
मिश्रा के वकील ने अदालत में दलील दी कि पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि एफआईआर गलतफहमी के कारण दर्ज हुई थी और उसे अब आरोपी की जमानत पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन कोर्ट ने इस तर्क को अस्वीकार कर दिया। अदालत ने कहा कि जब आरोपी पर अश्लील वीडियो और तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करने का आरोप है, तो यह संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि पीड़िता दबाव में है।
गर्भपात के आरोप और जांच की जरूरत
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस मामले में पीड़िता का कई बार गर्भपात कराया गया है। यह जांच का विषय है कि यह गर्भपात कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ। इसके अलावा, आरोपी के पास कथित रूप से पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो हैं, जिनके बारे में विस्तृत जांच जरूरी है। इसलिए, आरोपी की कस्टडी में पूछताछ आवश्यक है।
गिरफ्तारी और आगे की कार्यवाही
दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के तुरंत बाद, नबी करीम थाने की पुलिस ने सनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और डिजिटल सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महाकुंभ में वायरल गर्ल को फिल्म ऑफर देने वाले डायरेक्टर की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि सनोज मिश्रा वही फिल्म निर्देशक हैं, जिन्होंने महाकुंभ मेले में वायरल हुई माल बेचने वाली लड़की मोनालिसा को फिल्म ऑफर दिया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच करेगी।
यह भी पढ़ें : अब हर बेटी के नाम पर लगेगा पेड़, हरे भरे दिखेंगे गांव