जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील कैसरगंज का किया निरीक्षण
अधिवक्ता शिष्टमंडल से की शिष्टाचार भेंट, फरियादियों की सुनी समस्या
रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार, राजस्व वादों के समयबद्ध निस्तारण और जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान की दिशा में कदम उठाते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील कैसरगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच में 181 केंद्रों पर किसान बेंच सकेंगे गेहूं, डीएम मोनिका रानी ने किया शुभारंभ
तहसील कार्यालयों का निरीक्षण एवं निर्देश

निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों में तामीला की कार्यवाही में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि 2024 तक के लंबित मामलों, पेंशन प्रकरणों, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना तथा आपदा राहत प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अभिलेखों के रख-रखाव को सुव्यवस्थित करें और नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित करें।
जनसुविधाओं में सुधार के निर्देश
डीएम मोनिका रानी ने तहसील परिसर की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि तहसील में फरियादियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए और गर्मी को देखते हुए पेयजल के लिए वाटर कूलर को सक्रिय रखा जाए। उन्होंने परिसर में पर्याप्त रोशनी, पार्किंग सुविधा और सीसीटीवी कैमरों की स्थापना को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
राजस्व मामलों में त्वरित कार्रवाई की हिदायत
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व संहिता की धारा 34, 67, 24, 116, 33 से संबंधित वादों की पत्रावलियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन मामलों में विधिक कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है, उनके निस्तारण में किसी प्रकार की देरी न की जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पत्रावलियों के रख-रखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एसडीएम आलोक प्रसाद को निर्देशित किया कि तहसील परिसर में नागरिकों के लिए सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें : बहराइच में 181 केंद्रों पर किसान बेंच सकेंगे गेहूं, डीएम मोनिका रानी ने किया शुभारंभ