गोरखपुर में सीएम योगी का जनसंवाद: “सरकार सबकी है, अन्याय किसी के साथ नहीं होगा”
गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 300 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
रिपोर्ट : दिनेश चंद्र मिश्रा : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन संवाद एक बार फिर आम जनता के दिलों को छू गया। सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने करीब 300 लोगों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि “सरकार हर जरूरतमंद के साथ है, किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।” उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए कि हर फरियाद का समाधान तेजी और संतोषजनक ढंग से होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : तकनीक सिर्फ लैब तक नहीं, आमजन के जीवन से जुड़नी चाहिए: सीएम योगी

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोमवार का दिन भी जनता से जुड़ाव में बीता। गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने बैठाए गए लोगों के बीच खुद पहुंचकर सीएम योगी ने एक-एक से बात की, उनकी शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिए।
सीएम ने कहा, “किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। आपकी हर समस्या मेरी सरकार के लिए प्राथमिकता है। कोई भी गरीब या पीड़ित उपेक्षित न महसूस करे।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ हर शिकायत पर कार्रवाई करेगी।
जमीन विवादों पर सीएम सख्त, कहा – भूमाफिया बख्शे नहीं जाएंगे
जनता दर्शन में महिलाओं की एक बड़ी संख्या जमीन से जुड़े विवाद लेकर पहुंची। कई लोगों ने आरोप लगाया कि दबंग किस्म के लोग उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा, “भूमाफियाओं को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करें। गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए जो सबक बने।” सीएम ने यह भी कहा कि विवादों का समाधान ऐसा हो जिससे पीड़ित संतुष्ट हो और उसे न्याय महसूस हो।
पारिवारिक विवादों में ‘संवाद’ से समाधान की सलाह
कुछ लोग पारिवारिक झगड़ों से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे थे। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि ऐसे मामलों में सबसे पहले सभी पक्षों को एक साथ बुलाकर बातचीत की व्यवस्था कराई जाए। हर निर्णय पारदर्शी और सभी के हित में हो।
बच्चों को मिला सीएम योगी का आशीर्वाद और चॉकलेट का तोहफा

मंदिर में सीएम की परंपरागत दिनचर्या: गोसेवा, पूजा और प्रकृति से लगाव
सुबह की शुरुआत मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना और अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेककर की। इसके बाद वह गोशाला पहुंचे और गायों को चारा खिलाया। मंदिर परिसर में एक मोर को उन्होंने अपने हाथों से रोटी और केला खिलाया। यह उनका पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम और सेवा भावना का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें : तकनीक सिर्फ लैब तक नहीं, आमजन के जीवन से जुड़नी चाहिए: सीएम योगी