मां की सेवा के लिए छुट्टी लेकर घर आए आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत, परिवार में पसरा मातम
पोस्ट पर लौटने से पहले बागड़ी चौक पर हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भ्रमरपुर गांव के रहने वाले एक आर्मी जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जवान छुट्टी लेकर अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए घर आया था और अब वह ड्यूटी पर वापस लौटने ही वाला था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सड़क हादसे ने जवान की जिंदगी छीन ली और पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में सरयू लिंक चैनल के सीमांकन व नहरों की मरम्मत और जल भराव पर विशेष ज़ोर

नारायणपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गांव के रहने वाले रामशरण कुमार के पुत्र मुकुंद कुमार उर्फ मोनू कुमार, जो कि भारतीय सेना के सुखना 33 कोर मुख्यालय में पदस्थापित थे, की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मुकुंद वर्ष 2017 में सेना में भर्ती हुए थे।
मुकुंद की मां का कुछ महीनों पहले जून 2024 में एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनके पैर की स्थिति बहुत गंभीर हो गई थी। मां की सेवा के लिए मुकुंद ने अपनी पोस्ट से छुट्टी ली थी और तभी से **गांव में रहकर मां की देखभाल कर रहे थे। मां की तबीयत अब कुछ हद तक ठीक हो चुकी थी और मुकुंद अगले दो-तीन दिनों में अपनी ड्यूटी पर वापस लौटने की तैयारी में था।
तेलघी से लौटते वक्त हुआ हादसा

इस हादसे में मुकुंद का सिर सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे पवन चौधरी को भी काफी चोटें आई हैं। पवन का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।
गांव में मातम, सेना के अफसरों का भी दौरा संभावित
एक जवान की ऐसी असामयिक मौत से पूरा गांव सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उम्मीद जताई जा रही है कि सेना के अधिकारी जल्द ही परिजनों से मिलने गांव पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें : बहराइच में सरयू लिंक चैनल के सीमांकन व नहरों की मरम्मत और जल भराव पर विशेष ज़ोर