बोदना गांव में ‘मिशन शिक्षा समृद्धि’ की शुरुआत, अब वंचित बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

आशा फाउंडेशन ट्रस्ट ने किया प्रयास, बच्चों को दी गई पढ़ाई की सामग्री, हर दिन दो घंटे पढ़ाई होगी

रिपोर्ट : जगदीश : महराजगंज। शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण कई मासूम इससे वंचित रह जाते हैं। इसी सोच के साथ आशा फाउंडेशन ट्रस्ट ने निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बोदना में ‘मिशन शिक्षा समृद्धि’ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसका मकसद है ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब और असमर्थ बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना और उन्हें उज्जवल भविष्य की ओर ले जाना।

यह भी पढ़ें : बाराबंकी: 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार

Start of 'Mission Education Prosperity' in Bodna village, now underprivileged children will get free educatio

शुक्रवार को ग्राम सभा बोदना के पंचायत भवन में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। आशा फाउंडेशन ट्रस्ट ने ‘मिशन शिक्षा समृद्धि’ नाम से एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया, जिसके तहत ग्रामीण इलाकों के वंचित बच्चों को हर दिन दो घंटे निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

कार्यक्रम की शुरुआत एक खास अंदाज़ में हुई। पांच साल की नन्ही परी सहानी ने फीता काटकर इस अभियान का उद्घाटन किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में फाउंडेशन की ओर से बच्चों को पढ़ाई के लिए जरूरी सामग्री जैसे कॉपियां, पेंसिल, रबर, कटर और बिस्किट का एक शिक्षा किट दिया गया।

संस्था का उद्देश्य यह है कि जिन बच्चों को आर्थिक समस्याओं के कारण स्कूल जाने का अवसर नहीं मिल पा रहा है, उन्हें कम से कम बुनियादी शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। इस पहल को देखकर ग्रामीणों और बच्चों के अभिभावकों ने काफी उत्साह और सराहना दिखाई।

आशा फाउंडेशन की टीम का कहना है कि यह सिर्फ एक शुरुआत है। आगे चलकर और भी गांवों में इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे लाभान्वित हो सकें और समाज में शिक्षा के माध्यम से बदलाव लाया जा सके।

Start of 'Mission Education Prosperity' in Bodna village, now underprivileged children will get free educatio
इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, सचिव विश्वम्भर पाठक, कोषाध्यक्ष संदीप निगम, आशुतोष मिश्रा, उमेश रौनियार, ग्राम प्रधान कमलेश सहानी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त, शिव इटहिया धाम के उपाध्यक्ष सचिन्द्र सिंह, सरस्वती दुबे, सत्यरूपा दुबे समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बाराबंकी: 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार