प्रयागराज में दिल दहला देने वाली वारदात: दलित युवक को जिंदा जलाया, सात हिरासत में

शराब पिलाकर पुआल में डालकर लगाई आग, गांव के ही लोगों पर परिजनों ने जताया शक, मुख्य आरोपी अब भी फरार

रिपोर्ट : विजय कुमार पटेल : प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यहां इसोटा गांव में एक दलित युवक को पहले शराब पिलाई गई और फिर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया। मृतक की पहचान देवी शंकर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया है जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में सहारा की जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, चल रहा है आरोप-प्रत्यारोप का दौर

Heartbreaking incident in Prayagraj: Dalit youth burnt alive, seven in custody
फोटो : घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम

यह दिल दहला देने वाली घटना प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र करछना के इसोटा गांव में हुई। परिजनों के मुताबिक गांव के कुछ लोगों ने देवी शंकर को रात में करीब 10 बजे गेहूं की कटाई के बहाने बुलाया। पहले उसे शराब पिलाई गई और फिर खेत के पास पुआल में डालकर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया गया।

सुबह खेत में मिली लाश से मची सनसनी

सुबह गांव के पास स्थित बाग में एक अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। करछना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कुछ ही देर में एसीपी और डीसीपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। लाश की पहचान गांव के ही दलित युवक देवी शंकर के रूप में हुई।

परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया आरोप

मृतक के परिवार वालों ने गांव के ही एक व्यक्ति और उसके साथियों पर आरोप लगाया है। कहा गया कि जमीन और आपसी रंजिश के कारण यह हत्या की गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मुख्य आरोपी अब भी फरार, पुलिस दे रही दबिश

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नामजद मुख्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही हैं। आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के लिए सर्विलांस टीम भी लगाई गई है।

गांव में तनाव, पुलिस ने लाठी पटककर हटाया विरोध

जब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गांव पहुंची, तो कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी पटकी और लोगों को खदेड़ कर हटाया। इसके बाद पुलिस ने शांति से कार्रवाई जारी रखी। मौके पर पहुंचे अफसरों ने पीड़ित परिवार को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

Heartbreaking incident in Prayagraj: Dalit youth burnt alive, seven in custody
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद हत्या की पुष्टि और साफ हो सकेगी। पुलिस ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में सहारा की जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, चल रहा है आरोप-प्रत्यारोप का दौर