यूट्यूबर आदर्श आनंद पर युवती ने लगाया जबरदस्ती और मारपीट का आरोप, CT-SP से लगाई न्याय की गुहार… देखें Video
भागलपुर की 18 वर्षीय युवती ने यूट्यूबर आदर्श आनंद और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी है, सीटी एसपी को सौंपा आवेदन
रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर। भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र की एक 18 वर्षीय युवती ने यूट्यूबर आदर्श आनंद और उसके परिजनों पर जबरदस्ती, मारपीट और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता रीना कुमारी ने सीटी एसपी को आवेदन देकर खुद और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। इस पूरे मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है और अब पुलिस जांच में जुट गई है।
रीना का आरोप है कि आदर्श ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती की और कपड़े फाड़ दिए, जिससे वह अर्धनग्न हो गई। शोर मचाने पर उसकी बहन बाहर निकली, जिसे देखकर आदर्श वहां से भाग गया।
घटना की जानकारी रीना ने अपनी मां को दी। जब मां आदर्श के घर शिकायत करने पहुंची, तो वहां आदर्श की मां मधुवाला देवी और पिता रवि करण ने उन्हें डंडों से पीटा और गाली-गलौज की। इसके बाद डायल-112 को सूचना दी गई, जिससे मामला कुछ समय के लिए शांत हुआ।
लेकिन यहीं बात खत्म नहीं हुई। उसी रात करीब 10:30 बजे आदर्श आनंद, उसका पिता रवि करण और उसके रिश्तेदार प्रेम कुमार व सौरभ कुमार फिर से रीना के घर पहुंचे। सभी ने मिलकर गाली-गलौज की और मना करने पर हॉकी स्टिक से रीना पर हमला कर दिया। उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। बचाव में आई रीना की मां और बहन को भी पीटा गया।
आरोपों पर आरोपी पक्ष का बयान

पुलिस जांच
CT-SP को आवेदन सौंपे जाने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा चुका है और गवाही के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब हो कि मामला काफ़ी गंभीर है और दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच सच जानने के लिए निष्पक्ष जांच जरूरी है। युवती की ओर से लगाए गए आरोपों ने इलाके में खलबली मचा दी है और सोशल मीडिया पर भी यूट्यूबर आदर्श आनंद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।