गोरखपुर की GDP सात साल में दोगुनी से ज़्यादा, मीडिया बनी विकास की भागीदार: डीएम
‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर और सीडीओ संजय मीना ने साझा किए विकास और जनसहयोग के अनुभव
रिपोर्ट: दिनेश चंद्र मिश्रा : गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में जिले के तीन शीर्ष अधिकारियों ने पत्रकारों से संवाद करते हुए विकास, सुरक्षा और योजनाओं के क्रियान्वयन में मीडिया की भूमिका को सराहा। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि बीते सात वर्षों में गोरखपुर की GDP 22 हजार करोड़ से बढ़कर 47 हजार करोड़ रुपये हो चुकी है। कार्यक्रम में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मीडिया को अपराध नियंत्रण में सच्चा साथी बताया, वहीं सीडीओ संजय मीना ने जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार में पत्रकारों की भागीदारी को अहम बताया।
यह भी पढ़ें : किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित
गोरखपुर की GDP में जबरदस्त उछाल
1500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण
डीएम ने कहा कि पिछले आठ सालों में 1500 किमी से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है और एक लाख से ज्यादा लाभार्थियों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल चुका है। उन्होंने मीडिया को विकास यात्रा में सकारात्मक सहयोगी बताते हुए आभार जताया।
फसल क्षति पर मुआवजा
हाल ही में बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जा रहा है।
अपराध नियंत्रण में मीडिया की भूमिका

जनहित योजनाओं के प्रचार में पत्रकारों का योगदान
मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना ने कहा कि पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुंचाने में मीडिया का योगदान बेहद सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के नए लाभार्थियों की पहचान के लिए सर्वे चल रहा है।
सम्मान और सहभागिता
कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष रीतेश मिश्र ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया। संचालन महामंत्री पंकज कुमार श्रीवास्तव और आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी ने किया। पत्रकारों ने पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और पुस्तक भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार और विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। संस्था के संस्थापक, पूर्व अध्यक्ष और अन्य पत्रकारों की भागीदारी ने आयोजन को गरिमामयी बना दिया।
यह भी पढ़ें : किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित