शैलेन्द्र कुमार गुप्ता : सीतामढ़ी : बिहार। बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक चौंकाने वाली प्रेम कहानी ने हत्या का रूप ले लिया। एक युवक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने की ख्वाहिश भारी पड़ गई। मामला इतना तूल पकड़ा कि परिजनों ने युवक को रंगे हाथों पकड़कर बेरहमी से पीट दिया। इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृत युवक की प्रेमिका, जो उसी के दोस्त की मां है, उसे और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : रामपुर में सपा नेता आज़म खान को मिली आंशिक राहत, तीन में से एक केस में जमानत नामंजूर

सीतामढ़ी के सुरसंड प्रखंड अंतर्गत भिट्ठा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बंटोलवा गांव में बीते शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। 22 वर्षीय राजा कुमार की हत्या उस वक्त कर दी गई जब वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका (दोस्त की माँ) रीना देवी से मिलने उसके घर पहुंचा था।
राजा कुमार का 5 साल पुराना प्रेम संबंध रीना देवी से था, जोकि उसी के दोस्त की मां है। राजा, दिल्ली में काम करता था और अक्सर अपने दोस्त के जरिए भेजे गए सामान को उसके घर पहुंचाया करता था। इसी दौरान रीना देवी से उसका रिश्ता बन गया।
एक हफ्ते पहले वह अपने गांव लौटा और मौका पाकर रीना से मिलने उसके घर गया। लेकिन जैसे ही वह घर के अंदर पहुंचा, रीना के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और गुस्से में आकर राजा की बेरहमी से पिटाई कर दी।
पुराना रिश्ता बना मौत की वजह
- मृतक : राजा कुमार (22), निवासी – चिकना गांव, चोरौत थाना
- प्रेमिका : रीना देवी, शादीशुदा, दोस्त की मां
- रिलेशन की अवधि : 5 साल
- घटना: रीना देवी के घर मिलने पहुंचे राजा को परिजनों ने पकड़ा और पीट-पीटकर मार डाला
- जगह : सुंदरपुर बंटोलवा गांव, सीतामढ़ी
- गिरफ्तार : रीना देवी व उसका पति
- FIR में नामजद : रीना, जगदीश, राजीव, नंदकिशोर और अनिल
उल्टी करते-करते तोड़ा दम
पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राजा को जब गाड़ी में बैठाना चाहा तो वह उल्टी करने लगा और वहीं दम तोड़ दिया। उसे आनन-फानन में सुरसंड अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गिरफ्तारी और FIR

थाना प्रभारी रविकांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने प्रेमिका रीना देवी और उसके पति जगदीश राय को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने युवक को पीटने की बात स्वीकार कर ली है।
राजा के पिता रामाश्रय राय के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में रीना देवी, जगदीश राय, रीना के दामाद राजीव कुमार और दो अन्य—नंदकिशोर व अनिल राय को आरोपी बनाया गया है।
DSP पहुंचे घटनास्थल
घटना की जानकारी मिलते ही पुपरी डीएसपी अतनुदत्ता और अंचलाधिकारी सतीश कुमार अस्पताल और फिर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें : रामपुर में सपा नेता आज़म खान को मिली आंशिक राहत, तीन में से एक केस में जमानत नामंजूर