भागलपुर में कुख्यात अपराधी सोनू यादव उर्फ दिलखुश गिरफ्तार, अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया

त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ड्राइवर से रंगदारी और फायरिंग करने वाला अपराधी अब सलाखों के पीछे

रिपोर्टर : अजय कुमार : भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के नौगछिया अनुमंडल में गोपालपुर थाना क्षेत्र के जहाज घाट से एक बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। कुख्यात अपराधी सोनू यादव उर्फ दिलखुश, जो लूट, हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामलों में वांछित रहा है, उसे गोपालपुर पुलिस ने अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक निर्माण कंपनी के ड्राइवर से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में की गई है।

यह भी पढ़ें : समोसा लाने निकले थे बच्चों के लिए, सड़क पार करते वक्त हो गया हादसा – पिता की चली गई जान

जानिए क्या है पूरा मामला

Notorious criminal Sonu Yadav alias Dilkhush arrested in Bhagalpur, caught with illegal weapon

31 मार्च की रात करीब 8 बजे गोपालपुर के करारी तिनटंगा स्थित जहाज घाट पर त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के हाईवा और पोकलेन ड्राइवर से रंगदारी मांगने और धमकाने के साथ फायरिंग की गई थी। इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड संख्या 96/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

कंस्ट्रक्शन कंपनी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। मामला गंभीर होने के कारण नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी

मानवीय और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने सोनू यादव उर्फ दिलखुश को धर दबोचा। पूछताछ में उसने न सिर्फ घटना को स्वीकार किया, बल्कि यह भी बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर से रंगदारी मांगी, धमकाया और फायरिंग की।

सोनू यादव की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से

  • 02 देशी पिस्टल
  • 10 जिंदा कारतूस
  • 02 बिंडोलिया 
  • काले रंग का बैग बरामद किया।

साथ ही, मामले में शामिल उसके एक अन्य साथी नवीन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद हथियारों के संबंध में एक अलग मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपराधी का इतिहास

Notorious criminal Sonu Yadav alias Dilkhush arrested in Bhagalpur, caught with illegal weapon
सोनू यादव उर्फ दिलखुश पर पहले से ही लूट, हत्या, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। क्षेत्र में वह आतंक और वर्चस्व के लिए कुख्यात माना जाता रहा है।

पुलिस की सक्रियता और जनता में राहत

इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति प्रशासन की तत्परता दिखी है। गोपालपुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश बनकर सामने आई है।

यह भी पढ़ें : समोसा लाने निकले थे बच्चों के लिए, सड़क पार करते वक्त हो गया हादसा – पिता की चली गई जान