रिपोर्ट: अजय कुमार : भागलपुर। भागलपुर शहर के मोबाइल बाजार में एक नाम ऐसा है जिसे सुनते ही ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है –”आंटी जी की अपनी दुकान”। यही पहचान रखने वाली मशहूर मोबाइल दुकान संचार वर्ल्ड ने अब नए स्थान पर अपने कारोबार की नई शुरुआत की है। पहले यह दुकान खलीफाबाग चौक के कॉर्नर पर थी और अब HDFC बैंक के ठीक सामने नये ठिकाने से ग्राहकों की सेवा में जुट गई है।
दस साल की विश्वसनीयता, अब नए अंदाज में
आंटी जी की अपनी दुकान – सिर्फ नाम नहीं, एक अनुभव
इस दुकान को लेकर जो सबसे खास बात है, वह है आंटी जी का अपनापन। ग्राहक बताते हैं कि वे सिर्फ मोबाइल खरीदने नहीं, बल्कि सही सलाह लेने और अपनत्व महसूस करने यहां आते हैं। कोई दबाव नहीं, कोई जबरदस्ती नहीं – सिर्फ मुस्कान, सहयोग और ईमानदारी से दी गई सलाह।
0% फाइनेंस – हर वर्ग के लिए मोबाइल खरीदना आसान
संचार वर्ल्ड में आपको मिलता है हर ब्रांड का मोबाइल, और वो भी 0% फाइनेंस सुविधा के साथ। यानी अब किस्तों में बिना ब्याज के आप अपना मनपसंद फोन ले जा सकते हैं। इस स्कीम से खासकर स्टूडेंट्स, हाउसवाइव्स और मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी राहत मिलती है।
ग्राहक संतुष्टि ही सफलता की पहचान

यदि आप भी मोबाइल लेने की सोच रहे हैं, तो एक बार जरूर जाइए
अब चाहे नया स्मार्टफोन लेना हो, गिफ्ट के लिए फोन खरीदना हो या केवल जानकारी चाहिए हो, HDFC बैंक के सामने स्थित संचार वर्ल्ड आपके हर सवाल और जरूरत का समाधान बनकर तैयार है।