जौनपुर में पिता की हत्या का खुलासा: जमीन के पैसों के विवाद में बेटे ने ही ली जान
सरपतहां थाना और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई, 24 घंटे में सामने आया सच; विकलांग बेटे ने डंडे से पिता को मार डाला
अखिलेश कुमार द्विवेदी : जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह अशरफाबाद गांव में 65 वर्षीय प्रभाकर सिंह की हत्या का खुलासा महज 24 घंटे के भीतर कर दिया गया। जांच में जो सामने आया, उसने सबको हैरान कर दिया—मृतक का अपना बेटा अखिलेश उर्फ ओटू ही इस जघन्य वारदात का आरोपी निकला। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें : भागलपुर स्टेशन पर प्रेम का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी ने सरेआम भरी मांग
पुलिस की तेज कार्रवाई से खुला राज

जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी शाहगंज और थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। स्वाट टीम और सरपतहां थाना पुलिस की टीम ने मिलकर सघन छानबीन की और जब शक की सुई बेटे पर गई, तो पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल ली।
पैसों के बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद
पूछताछ में आरोपी अखिलेश ने बताया कि पिता द्वारा जमीन बेचने की रकम को लेकर घर में झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर उसने डंडे से पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को छिपाने के लिए उसने अपने भीगे हुए कपड़े छिपा दिए और रात में डीएम ढाबे पर 2-3 घंटे बिताने के बाद तड़के 1 बजे घर लौटा। अगले दिन सुबह वह काम पर चला गया और दोपहर में 112 नंबर पर कॉल करके हत्या की सूचना दी।
दोनों हाथों से विकलांग है आरोपी
एक चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि अखिलेश दोनों हाथों से अल्प विकलांग है। जब मीडिया ने इस पर सवाल उठाया, तो अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी द्वारा पिता के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसकी शिकायत पीआरबी को दी गई थी और वीडियो सबूत भी पुलिस के पास मौजूद हैं। आरोपी ने खुद भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और फॉरेंसिक जांच में भी इसकी पुष्टि हुई है।
मोबाइल से मिली धमकी भरी रिकॉर्डिंग
इस हत्या की शिकायत वादिनी (शिकायतकर्ता) ने की थी, जिसने आरोपी के मोबाइल से धमकी भरे वीडियो और ऑडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपे। इसके आधार पर मुकदमा संख्या 85/2025, धारा 103(1), 324(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेमशंकर सिंह, उपनिरीक्षक विवेकानंद सिंह, अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल: दिनेश कुमार, जितेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, कांस्टेबल अमित सिंह, विमलेश यादव, ओमप्रकाश यादव, आनंद निषाद, संजीव सिंह शामिल रहे।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : भागलपुर स्टेशन पर प्रेम का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी ने सरेआम भरी मांग