संभल में बीजेपी नेता के भाई की फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियां काटने का खुलासा, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

बिना रिकॉर्ड के 100 से ज़्यादा गाड़ियों को किया गया स्क्रैप, मेरठ के सोतीगंज जैसी स्क्रैप फैक्ट्री का भंडाफोड़

अखिलेश कुमार द्विवेदी : संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बीजेपी नेता के भाई की फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियों को काटकर स्क्रैप किया जा रहा था। पुलिस ने जब छापा मारा तो फैक्ट्री में कई कटी हुई गाड़ियों के अवशेष बरामद किए गए। ये पूरी कार्रवाई मेरठ के कुख्यात सोतीगंज स्क्रैप मार्केट जैसी गतिविधियों की याद दिला रही है। पुलिस ने मामले में बीजेपी नेता राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर फैक्ट्री को सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें : जौनपुर में पिता की हत्या का खुलासा: जमीन के पैसों के विवाद में बेटे ने ही ली जान

फैक्ट्री में नहीं मिले गाड़ियों के रिकॉर्ड, CCTV भी गायब

In Sambhal, the BJP leader's brother's brother disclosure to cut the stolen vehicles in the factory, the police took a big action
फोटो : संभल में स्थित भाजपा नेता के भाई की स्क्रैप फैक्ट्री से बरामद अवैध वाहनों का स्क्रैप

पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियों को काटने का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड मौजूद नहीं था। न ही वहाँ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिससे साफ है कि गतिविधियों को छुपाकर अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस को फैक्ट्री में कई स्क्रैप की गई गाड़ियों के पार्ट्स मिले हैं और अनुमान है कि करीब 100 गाड़ियों को बिना कागजात के वहां काटा गया है।

राजनीतिक कनेक्शन ने बढ़ाया मामला का महत्व

इस मामले में राजनीति की गर्मी तब बढ़ी जब यह सामने आया कि आरोपी कपिल सिंघल भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेश सिंघल के सगे भाई हैं। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई को लेकर लोगों की निगाहें और भी तीखी हो गई हैं। हालांकि पुलिस ने बिना किसी दबाव के सख्त कदम उठाते हुए एफआईआर दर्ज कर फैक्ट्री सील कर दी है।

पुलिस की छापेमारी और आगे की कार्रवाई

In Sambhal, the BJP leader's brother's brother disclosure to cut the stolen vehicles in the factory, the police took a big action
संभल पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस स्क्रैप फैक्ट्री पर छापा मारा, जहाँ चोरी की गाड़ियों को काटा जा रहा था। फैक्ट्री का कामकाज मेरठ के सोतीगंज मार्केट की तर्ज पर हो रहा था, जो चोरी की गाड़ियों के स्क्रैपिंग के लिए बदनाम है। फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री मालिक कपिल सिंघल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच-पड़ताल जारी है।

प्राथमिकी (FIR) दर्ज, फैक्ट्री सील

In Sambhal, the BJP leader's brother's brother disclosure to cut the stolen vehicles in the factory, the police took a big actionपुलिस अधीक्षक केके विश्नोई ने पुष्टि की है कि कपिल सिंघल के खिलाफ कानूनी धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। फैक्ट्री को पूरी तरह सील कर दिया गया है और वहां मिले स्क्रैप को सबूत के तौर पर जब्त किया गया है। मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : जौनपुर में पिता की हत्या का खुलासा: जमीन के पैसों के विवाद में बेटे ने ही ली जान