बहराइच की डीएम मोनिका रानी को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार, जिले के सर्वांगीण विकास का हुआ सम्मान

सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया सम्मानित, यूपी से बहराइच अकेला जिला जिसे समग्र विकास श्रेणी में मिला अवॉर्ड

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : नई दिल्ली/बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के लिए 21 अप्रैल 2025 का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब जिले की जिलाधिकारी मोनिका रानी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया। यह सम्मान बहराइच को समग्र विकास श्रेणी में मिले उत्कृष्ट परिणामों और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया गया। यूपी से बहराइच इकलौता जिला है जिसे यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में बड़ा ज़मीन घोटाला: सरकारी ज़मीन की फर्जी रजिस्ट्री और जमाबंदी, राजस्व विभाग पर सवाल

DM Monica Rani of Bahraich gets Prime Minister Award, honored all -round development of the district
फोटो : विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में उपस्थित बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 17वें लोक सेवा दिवस समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया। यह पुरस्कार जिले में सेवा से संतृप्तिकरण अभियान, विकसित भारत संकल्प यात्रा, और 12 केंद्रीय योजनाओं के सफल और पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया गया।

बहराइच जिले में हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), मिशन इंद्रधनुष, जन आरोग्य योजना, स्वनिधि योजना, मातृ वंदना योजना, विश्वकर्मा योजना, पोषण योजना, मुद्रा योजना, और किसान क्रेडिट कार्ड योजना जैसे कार्यक्रमों का प्रभावशाली ढंग से संचालन किया गया है।

DM Monica Rani of Bahraich gets Prime Minister Award, honored all -round development of the district
फोटो : विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो सेशन में उपस्थित बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी

इन योजनाओं में गुणवत्ता नियंत्रण, पारदर्शिता, जनसहभागिता, और फीडबैक सिस्टम को केंद्र में रखते हुए सरकार द्वारा तय मापदंडों पर बहराइच ने शानदार प्रदर्शन किया। यही वजह रही कि देश के 750 से अधिक जिलों में से केवल 10 जिलों को ही प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया, जिसमें उत्तर प्रदेश से अकेला नाम बहराइच का है।

यह रही पुरस्कार चयन की प्रक्रिया

यह पुरस्कार किसी साधारण प्रक्रिया से नहीं, बल्कि पांच जटिल चरणों के बाद मिलता है। इसमें—

  • मंत्रालय/विभागों द्वारा डेटा सत्यापन  
  • राष्ट्रीय पोर्टल से मिलान  
  • लाभार्थियों से सीधे फीडबैक  
  • केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा ज़मीनी निरीक्षण  
  • कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में इम्पावर्ड कमेटी की स्क्रीनिंग शामिल रही।  

इसके बाद ही पीएम मोदी द्वारा अंतिम चयन को मंजूरी दी गई।

डीएम मोनिका रानी की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री से यह पुरस्कार पाकर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ प्रशासन का नहीं, बल्कि हर उस नागरिक का है जिसने योजनाओं के क्रियान्वयन में भागीदारी निभाई। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मीडियाकर्मियों और आम जनता का आभार जताते हुए यह पुरस्कार बहराइच के आकांक्षी जनों को समर्पित किया।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में बड़ा ज़मीन घोटाला: सरकारी ज़मीन की फर्जी रजिस्ट्री और जमाबंदी, राजस्व विभाग पर सवाल