रिपोर्टर: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र में स्थित रेकॉर्ड रूम से चोरी हुए महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस ने इस केस में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर मॉलूम रजिस्टर जैसे बहुमूल्य कागजात बरामद कर लिए हैं। इस मामले में भू-माफिया के कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है, जिससे प्रशासन अब और भी सतर्क हो गया है।

भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के रेकॉर्ड रूम में कुछ दिन पहले घुसकर कुछ शातिर चोरों ने सरकारी दस्तावेज चुरा लिए थे। इस गंभीर मामले की रिपोर्ट जोगसर थाना में दर्ज की गई थी। कांड की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम बनाई गई। इस टीम में जोगसर थानाध्यक्ष पु.नि. कृष्णनंदन कुमार सिंह, डीआईयू शाखा भागलपुर के अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
“यह कार्रवाई पुलिस की सूझबूझ, तकनीकी अनुसंधान और टीमवर्क का परिणाम है। बरामद दस्तावेज़ों से यह साफ है कि मामले में बड़े स्तर पर साजिश रची गई थी।”
– शुभांक मिश्रा, सिटी एसपी, भागलपुर
तकनीकी अनुसंधान और टीमवर्क का कमाल
टीम ने लगातार छानबीन और तकनीकी निगरानी करते हुए इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया:
- अख्तर अंसारी, पिता – इस्लाम अंसारी, निवासी – नीमाकोल, थाना – डंडखोरा, जिला – कटिहार
- रोहताज खान उर्फ एम.पी. खान, पिता – स्व. मेहरवान खान, निवासी – सकरपुरा, थाना – डंडखोरा, जिला – कटिहार
इन दोनों से पूछताछ के दौरान एक और आरोपी भास्कर खान उर्फ रजब खान, पिता – सलीम खान, निवासी – हाजीटोला, थाना – डंडखोरा, जिला – कटिहार को भी गिरफ्तार किया गया।
सरकारी दस्तावेज और मॉलूम रजिस्टर की बरामदगी
भास्कर खान की निशानदेही पर चोरी हुए बहुमूल्य दस्तावेज बरामद कर लिए गए, जिनमें मॉलूम रजिस्टर भी शामिल है। ये रजिस्टर ज़मीन-जायदाद से जुड़े मामलों में बेहद अहम होते हैं और इनके चोरी होने से बड़े घोटाले की आशंका बनी हुई थी।
भू-माफियाओं का भी कनेक्शन
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया है कि इस पूरी चोरी की साजिश में कई भू-माफिया भी शामिल हैं। पुलिस की टीम अब इन लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।