कश्मीर के पहलगाम हमले पर साक्षी महाराज का बड़ा बयान : कांग्रेस पर साधा निशाना… देखें Video

उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने हिन्दू सैलानियों की हत्या पर जताया आक्रोश, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट : आदर्श निगम : उन्नाव। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में हिन्दू सैलानियों को निशाना बनाए जाने पर उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को लेकर आतंकियों की निंदा करते हुए कांग्रेस पर भी सीधा आरोप लगाया और कहा कि भारत में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों की जड़ें बहुत पुरानी हैं।

यह भी पढ़ें : तमकुहीराज के पवन ने यूपीएससी में लहराया परचम, 334वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान

Sakshi Maharaj's big statement on Kashmir's Pahalgam attack: target Congress ... See Video
फोटो : उन्नाव सांसद साक्षी महाराज

उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू सैलानियों की हत्या को लेकर गहरा दुख और गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि “जब से देश का विभाजन हुआ, तभी से हिन्दुओं को चुन-चुन कर मारा जा रहा है।” उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश में आज भी हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं और ये चिंता की बात है।

 देखिए साक्षी महाराज का वीडियो 👇

साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “देश का बंटवारा कांग्रेस ने करवाया, और तभी से हिन्दुओं को गिन-गिनकर मारा जा रहा है। आतंकी नाम पूछकर, जाति पूछकर और कलमा पढ़वाकर हिन्दुओं की हत्या करते हैं। लेकिन आज तक किसी हिन्दू ने किसी मुसलमान का कत्लेआम नहीं किया।”

Sakshi Maharaj's big statement on Kashmir's Pahalgam attack: target Congress ... See Video
फोटो : पुलवामा हमले के मामले में प्रेस से बात करते सांसद साक्षी महाराज

इस बयान के ज़रिए साक्षी महाराज ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि ऐसे कायरतापूर्ण हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।

स्थानीय लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी सांसद के बयान का समर्थन करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : तमकुहीराज के पवन ने यूपीएससी में लहराया परचम, 334वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान