बहराइच में आवेदन पत्र भरने में लापरवाही पर सीएससी केंद्र निरस्त

ग्राम सोहरिया का सीएससी केंद्र रीता आर्या की शिकायत के बाद जांच में दोषी पाया गया, उपजिलाधिकारी ने की कार्रवाई

अतुल त्रिपाठी : बहराइच। जिले के नानपारा तहसील क्षेत्र में सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। ग्राम बसभरिया की निवासी श्रीमती रीता आर्या द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जांच हुई, जिसमें ग्राम सोहरिया के सीएससी केंद्र की लापरवाही सामने आई। इसी के चलते प्रशासन ने उक्त केंद्र की मान्यता रद्द कर दी है।

यह भी पढ़ें : कश्मीर के पहलगाम हमले पर साक्षी महाराज का बड़ा बयान : कांग्रेस पर साधा निशाना… देखें Video

CSC center canceled on negligence in filling applications in Bahraich
फोटो : जनसेवा केंद्र सांकेतिक फोटो

तहसील नानपारा के ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम सोहरिया में संचालित सीएससी केंद्र (आईडी: 615542210018) को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर आवेदन पत्र भरने में लापरवाही बरतने के आरोप में निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी नानपारा द्वारा जांच के बाद की गई।

शिकायत श्रीमती रीता पत्नी बृजेश आर्या, निवासी ग्राम बसभरिया, दाखिला कलवारी ने की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सीएससी संचालक हरिशचंद्र ने आवेदन भरने में गंभीर लापरवाही बरती, जिससे उनका आवेदन प्रक्रिया में प्रभावित हुआ। मामले की जांच उप जिलाधिकारी नानपारा ने की और लापरवाही प्रमाणित पाए जाने पर उक्त सीएससी सेंटर की सेवाएं समाप्त कर दी गईं।

अपर जिलाधिकारी/सचिव डीईजीएस ने बताया कि शासन प्रशासन की सेवाओं में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी यदि कोई केंद्र दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन का संदेश

इस कार्रवाई के जरिए यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि जन सेवा केंद्रों को पारदर्शिता, जिम्मेदारी और सतर्कता से कार्य करना होगा, अन्यथा उन्हें सेवा से हटाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : कश्मीर के पहलगाम हमले पर साक्षी महाराज का बड़ा बयान : कांग्रेस पर साधा निशाना… देखें Video