बदलते मौसम में निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन व् आयु रक्षा किट का वितरण किया गया
थारू जनजाति महिला विकास समिति और समाज कल्याण विभाग के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ
Tv9 bharatsamachar :पुण्डरीक पाण्डेय : बहराइच : क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ रंजन वर्मा ने सामान्य बीमारियों पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ चर्चा की और आयु रक्षा किट का भी वितरण कराया प्रत्येक किट में एक आयुष काढ़ाµ, एक च्यवनप्राश, अणु तेल व संशमनी वटी रहती है। डॉ रंजन बर्मा ने लोगों से रोगों के उपचार के उपाय भी बताए आयु रक्षा किट में उपलब्ध दवा सर्दी जुकाम बुखार मे रामबाण की तरह काम करती है और रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है डॉ रंजन वर्मा हर दिन हर किसी के लिए व आयुष आपके द्वार’ आयुर्वेद की थीम पर बदलते मौसम में थारू जनजाति महिला विकास समिति द्वारा वृद्धआश्रम अमीनपुर नगरोर मे आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे इस कार्यक्रम के दौरान लोगों से रोगों के उपचार और बचाव की जानकारी दी