गोरखपुर में शिक्षाविद सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, सौ से अधिक शिक्षकों को किया गया सम्मानित
जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने गोरखपुर और आसपास के शिक्षाविदों को किया सम्मानित, मेयर मंगलेश श्रीवास्तव बोले- "शिक्षक समाज की नींव हैं"
रिपोर्ट: दिनेश चंद्र मिश्रा : गोरखपुर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को पहचान और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से गोरखपुर के एक निजी होटल में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा की ओर से शिक्षाविद् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों से आए 100 से अधिक शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मेयर मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षकों को समाज की नींव बताते हुए कहा, “शिक्षकों के बिना कोई भी राष्ट्र उन्नति नहीं कर सकता। उनका सम्मान करना गर्व की बात है और इससे नई पीढ़ी को बेहतर दिशा देने की प्रेरणा मिलती है।”
रमाशंकर जायसवाल ने कहा कि, “शिक्षकों के प्रयासों के बिना समाज का संपूर्ण विकास अधूरा है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज को दिशा देने वालों का मनोबल बढ़ता है।”
ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी उदित नारायण सिंह ने शिक्षा में नवाचार की बात करते हुए कहा, “शिक्षक समाज में परिवर्तन के वाहक होते हैं, उनके विचार और मेहनत से ही हम एक बेहतर राष्ट्र बना सकते हैं।”
डॉ. अशोक प्रसाद, जो डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पौत्र हैं, ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके हर कदम पर साथ देने का आश्वासन दिया।
संस्थान के सीईओ स्वदेश सिंह ने कहा कि, “शिक्षकों का सम्मान समाज की समृद्धि का प्रतीक है। हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे।”
पंकज कुमार और अभिनय राज ने आधुनिक शिक्षा प्रणाली में शिक्षकों की जिम्मेदारियों पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणा बन चुका है।

कार्यक्रम का समापन सभी शिक्षकों की ओर से शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने के साथ हुआ।