कर्ण सेना के तत्वावधान में हुआ ‘हिंदू नववर्ष’ का भव्य आयोजन, गूंजे जय श्रीराम के नारे

सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर हिंदू संस्कृति और एकता का दिया संदेश

रिपोर्ट : अमित कुमार: भागलपुर : बिहार। कर्ण सेना के तत्वावधान में महमदाबाद मीरजानहाट स्थित ठाकुरबाड़ी में “हिंदू नववर्ष” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को “जय श्रीराम” के नाम से समर्पित किया गया, जिसमें सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर हिंदू संस्कृति और एकता का संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें : नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

हिंदू जागरूकता और एकता का संदेश

A grand event of 'Hindu New Year' organized under the aegis of Karna Sena, slogans of Jai Shri Ram

कार्यक्रम का शुभारंभ कर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर पंडित ने किया। उन्होंने कहा कि “जागृत हिन्दू, सशक्त हिंदुस्तान” का नारा प्रत्येक घर में गूंजना चाहिए। जब हिंदू समाज संगठित और सशक्त रहेगा, तभी सभी धर्मों के लोग और यह राष्ट्र सुरक्षित रहेगा।

राष्ट्रीय मिठाई के रूप में लड्डू की मांग

कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय साह ने भारत में समान नागरिक संहिता लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान लड्डू वितरण कर भारत सरकार से लड्डू को राष्ट्रीय मिठाई घोषित करने की मांग भी उठाई गई।

हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर. पी. भगत ने सभी को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की। वहीं, प्रदेश प्रधान महासचिव निरंजन कुमार सिंह ने सनातन संस्कृति को बचाने का संकल्प लेते हुए कहा कि जो भी इसे मिटाने की साजिश करेगा, वह स्वयं समाप्त हो जाएगा।

महिलाओं की भूमिका पर चर्चा

महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रूपा रानी साहा ने कहा कि आज महिलाएं समाज में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और इसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

जयघोष के साथ कार्यक्रम संपन्न

A grand event of 'Hindu New Year' organized under the aegis of Karna Sena, slogans of Jai Shri Ram
इस आयोजन में हर हर महादेव और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे। प्रमुख रूप से कार्यक्रम में डॉ. ओमनाथ भारती, रंजीत कुमार घोष, निरंजन सिंह, राम नारायण सिंह, अशोक कुमार साह, गौरव कुमार सिंहा, गोपाल कृष्ण, प्रवीण कुमार गुप्ता, श्रीराम शर्मा, चितरंजन सहाय, गौरव कुमार, गोपाल शर्मा, दीपक कुमार मंडल, अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, सुनील शर्मा, जयदेव शर्मा, शैलेन्द्र गुप्ता, निर्मल कुमार गुप्ता, रवि कुशवाहा, उपेंद्र शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, अमित कुमार साह, बंटी कुमार, त्रिभुवन शर्मा, मनीष कुमार, ओम प्रकाश मंडल, अभय प्रसाद शर्मा, अमरजीत शर्मा, रवि शंकर शर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन और समापन

इस कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष राम नारायण सिंह ने किया, जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय साह ने धन्यवाद ज्ञापन कर आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

यह भी पढ़ें : नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन