अभिनेता सलमान की मूवी ” सिकंदर” का विलेन वाकई में विलेन निकला

विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला को डाइक रेमंड के नाम से भी जाना जाता है। उसने सिकंदर के अलावा तमिल फिल्म गुड बेड अग्ली और अनुपमा व सीआईडी जैसे टेलीविजन सिनेमा में विलेन की भूमिका निभाई है।

अभिनेता सलमान की मूवी  ” सिकंदर ” का विलेन वाकई में विलेन निकला 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : मुंबई। 

मुंबई की पुलिस ने उसे 11 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ गिरफ़्तार किया है।

सिकंदर में खलनायक की भूमिका निभाने वाले नाइजीरिया के नागरिक विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला को वसई की क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने 11 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के ड्रग्स के साथ गिरफ़्तार किया है।

विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला को डाइक रेमंड के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें – 40 साल तक मुकदमें में फंसाए रखा घर, हाई कोर्ट ने किराएदार पर लगाया 15 लाख का जुर्माना

उसने सिकंदर के अलावा, तमिल फिल्म गुड बेड अग्ली और अनुपमा व सीआईडी जैसे टेलीविजन शो में विलेन की भूमिका निभाई है।

विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला कथित तौर पर वसई ईस्ट के एवर शाइन सिटी में महेश अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर फ्लैट में ड्रग्स की जमाखोरी कर रहा था।

क्राइम ब्रांच की टीम पिछले 1 महीने से ओनुवाला पर नज़र रख रही थी। आख़िरकार कल विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला को पकड़ लिया गया।

क्राइम ब्रांच ने विक्टर के पास से करीब 22.865 किलोग्राम एमडी ड्रग्स 48 ग्राम कोकीन जब्त की है।

विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला को पहले भी पुलिस ने ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ़्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें – 40 साल तक मुकदमें में फंसाए रखा घर, हाई कोर्ट ने किराएदार पर लगाया 15 लाख का जुर्माना