भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों पर प्रशासन का शिकंजा, अब तक 5 मदरसे सील
आधा दर्जन मदरसों को चेतावनी | सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में कार्रवाई तेज
रिपोर्ट: संतोष शुक्ला : रुपईडीहा : बहराइच। भारत-नेपाल सीमा से सटे बफर जोन क्षेत्र में संचालित गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। दूसरे दिन भी सघन जांच अभियान जारी रहा, जिसके तहत अब तक 5 मदरसों को सीज कर दिया गया है और 6 से अधिक मदरसों को चेतावनी दी गई है। यह कार्रवाई विशेष रूप से उन मदरसों पर केंद्रित है जो बिना मान्यता, दस्तावेज और भवन संबंधी मानकों के विरुद्ध संचालित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भागलपुर नगर निगम की स्थाई समिति बैठक में लिए गए अहम फैसले, शहर को मिलेगा नया स्वरूप
दस्तावेज न मिलने पर मदरसा सील

मोतीपुर थाना क्षेत्र के मदरसा दारुल उलूम अजीजिया हदीकतुल नोमान दरोगापुरवा की जांच के दौरान मदरसा संचालक अब्दुल अजीज कोई भी वैध दस्तावेज – जैसे भूमि के कागजात, आय-व्यय रजिस्टर, छात्रों का प्रवेश व उपस्थिति रजिस्टर – प्रस्तुत नहीं कर सके। ऐसे में मदरसे को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया और संचालक को दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
चेतावनी जारी, मदरसे बिना मान्यता संचालन न करें
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत:
- दारुल उलूम अहले सुन्नत गौसुलवरा दरोगापुरवा
- मदरसा अरबिया इस्लामिया अनवारुल कुरान गोपिया
को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि बिना मान्यता मदरसा संचालन न करें। इन मदरसों में भी वैध दस्तावेजों की भारी कमी पाई गई।
सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील कार्रवाई
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा एक ओपन बॉर्डर है, जहां बिना वीज़ा-पासपोर्ट के आवाजाही होती है। इस संवेदनशील क्षेत्र में बिना किसी सरकारी स्वीकृति के संचालित मदरसे राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर खतरा बन सकते हैं।

अब तक सीज किए गए 5 मदरसे
- मदरसा अल जामिअतुल गौसिया मिस्बाहुल उलूम, बाबागंज
- मदरसा अरबिया इस्लामिया बदरुल उलूम, बाबागंज
- मदरसा दारुल उलूम गुलशने सैयद महबूब अशरफ, रंजीतबोझा
- मदरसा इस्लामिया कासिमुल उलूम, नई बस्ती
- मदरसा दारुल उलूम अजीजिया हदीकतुल नोमान, दरोगापुरवा (मोतीपुर)
यह भी पढ़ें : भागलपुर नगर निगम की स्थाई समिति बैठक में लिए गए अहम फैसले, शहर को मिलेगा नया स्वरूप