अलीगढ़ में किसान की हत्या, सोते समय धारदार हथियार से हमला

मौके पर पहुंची टप्पल थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) अलीगढ  : उत्तर प्रदेश : जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के पीपली मे रविवार को सुबह एक किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चंद्रपाल (27 वर्ष) पुत्र समय सिंह के रूप में हुई है। किसान अपने खेत पर गेहूं की कटाई का कार्य कर रहा था। चंद्रपाल के सिर के पिछले हिस्से में किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें : दिनदहाड़े गैंगरेप की वारदात से पुलिस महकमे में सनसनी

घटना की जानकारी मिलते ही गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। सुबह करीब 9:00 बजे पड़ोसी किसानों ने खेत में चंद्रपाल का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे टप्पल थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

मृतक के छोटे भाई अमित ने बताया कि शनिवार रात वह और चंद्रपाल खेत पर ही रुके थे। रात को दोनों ने घर से खाना खाया और फिर खेत पर लौट आए। चंद्रपाल ने परवल तोड़ने के लिए बोरी मंगाई थी। लेकिन जब अमित बोरी लेकर लौटा तो चंद्रपाल खेत में नहीं मिला, बाद में फोन पर बात हुई तो चंद्रपाल ने कहा कि वह थोड़ी देर में आ रहा है।

रात 11:00 बजे के करीब वह खेत में लौटा तो इस दौरान अमित की आंख लग गई। अमित ने आशंका जताई कि चंद्रपाल की हत्या रात में ही कर दी गई है। उसके अनुसार सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट है, और संभवत: गोली बीमारी गई है। जब रंजिश के बारे में पूछा गया तो अमित ने बताया कि पड़ोसियों से पहले विवाद हो चुका है।

मृतक के चाचा लाल ने बताया कि खेत में गेहूं की कटाई के लिए मशीन लगी हुई थी और चंद्रपाल अपने भाइयों के साथ खेत पर ही सोया था। देर रात में लोग घर चले गए लेकिन सुबह जब लौटे तो चंद्रपाल का शव खेत में पड़ा मिला।

पुलिस क्षेत्राधिकार खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टप्पल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन का कार्य शुरू कर दिया है। शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : दिनदहाड़े गैंगरेप की वारदात से पुलिस महकमे में सनसनी