शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती प्रक्रिया: जिलाधिकारी मोनिका रानी
चयन समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश, शिकायतों की संयुक्त जांच कर कार्यवाही के आदेश
रिपोर्ट : अभिषेक शुक्ला
बहराइच। देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया को लेकर चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी शुचिता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाए तथा सभी प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन किए गए आवेदन पत्रों में दर्ज त्रुटिपूर्ण आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों के क्रमांक की गहन समीक्षा कराई जाए। यदि प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिन ब्लॉकों में प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी सामने आए, वहां के संबंधित लेखपाल को हटाकर मुख्यालय से अटैच किया जाए।
उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि ऑफलाइन प्राप्त शिकायतों का एक पृथक रजिस्टर तैयार किया जाए ताकि भविष्य में संदर्भ के लिए सभी विवरण सुरक्षित रहें।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई
मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बैठक में जानकारी दी कि बाल विकास परियोजना फखरपुर में तैनात प्रधान सहायक मनोज कुमार द्वारा एक अभ्यर्थी से रिश्वत लेने के आरोप की जांच रिपोर्ट निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार को भेजी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
बैठक में रहे ये अधिकारी उपस्थित

बैठक में अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार और बाल विकास परियोजना अधिकारीगण उपस्थित रहे।