पत्नी की बेवफाई से टूटा रामपुर का आरिफ, वीडियो बनाकर मुंबई में की आत्महत्या

आत्महत्या से पहले बनाए दो वीडियो, पत्नी और दो युवकों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

विजय कुमार पटेल : मुंबई/रामपुर। एक और रिश्ता विश्वास की नींव पर ढह गया। उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी आरिफ़ ने पत्नी की बेवफाई से टूटकर मुंबई में आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने दो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जिनमें उसने साफ तौर पर अपनी पत्नी और दो अन्य लोगों को अपनी मौत का कारण बताया है। यह मामला अब सोशल मीडिया और पुलिस के लिए गंभीर जांच का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें : भक्ति के नाम पर अश्लीलता! बाबा विशु मेले में बार बालाओं का बेशर्मी भरा डांस वायरल.. देखें Video

Arif of Rampur broken by wife's infidelity, suicide in Mumbai by making videos
फोटो : पत्नी की बेवफाई से तंग होकर आत्महत्या करने वाला आरिफ

रामपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक युवक आरिफ (28 वर्ष) बीते कुछ समय से मुंबई में काम कर रहा था। बीते हफ्ते उसने मुंबई में आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। खास बात यह रही कि आत्महत्या से पहले आरिफ ने दो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए, जिनमें उसने अपनी पत्नी की बेवफाई और दो अन्य युवकों का नाम लिया है।

वीडियो में आरिफ का चेहरा गम और गुस्से से भरा हुआ दिखाई देता है। वह कहता है कि उसने अपनी पत्नी पर बहुत भरोसा किया था, लेकिन उसने उस भरोसे को तोड़ दिया। आरिफ के मुताबिक, उसकी पत्नी का अन्य दो युवकों से संबंध था और जब उसने इस बारे में सवाल किया तो उसे बार-बार अपमानित किया गया।

क्या कहा आरिफ ने वीडियो में?

वीडियो में आरिफ ने कहा:“मैं किसी से बदला नहीं ले रहा, बस अब और जीने की ताक़त नहीं बची। मेरी मौत की वजह मेरी बीवी और वो दो लड़के हैं, जिनके साथ उसके रिश्ते थे। मैंने सब कुछ सहा, पर अब नहीं सह सकता।”

इन वीडियोज को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया भी तेज हो गई है। कुछ लोग इसे एकतरफा सोच बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि बेवफाई से आहत होकर किसी का टूट जाना बेहद दर्दनाक है।

पुलिस जांच में जुटी

मुंबई पुलिस को आरिफ की आत्महत्या की जानकारी जैसे ही मिली, उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता और उसमें बताए गए लोगों की भूमिका की जांच कर रही है।

रामपुर के स्थानीय थाना पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि पुलिस दोनों जगहों पर समन्वय बनाकर तथ्यों की पुष्टि करेगी।

परिवार की प्रतिक्रिया

Arif of Rampur broken by wife's infidelity, suicide in Mumbai by making videos
आरिफ के परिवार वालों का कहना है कि वह शुरू से ही अपनी पत्नी से परेशान था। उसकी शादी को महज दो साल हुए थे और कुछ महीनों से वह अकेला मुंबई में रह रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि आरिफ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह कई बार अपनी पत्नी के चाल-चलन को लेकर परेशान रहता था।

सामाजिक चिंता की बात

यह मामला एक बार फिर समाज के उस संवेदनशील पहलू को सामने लाता है, जहां रिश्तों में टूटन इंसान को जिंदगी से हारने पर मजबूर कर देती है। खासकर जब कोई इंसान अपनी भावनाओं को किसी के साथ साझा नहीं कर पाता, तो वह कदम उठा लेता है जो उसकी जिंदगी को खत्म कर देता है।

आरिफ की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या वह सच में अकेला था? क्या उसकी तकलीफ को किसी ने समझने की कोशिश की? यह केस सिर्फ एक आत्महत्या नहीं, बल्कि रिश्तों के ताने-बाने में पनपती खामियों की गवाही देता है। पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

यह भी पढ़ें : भक्ति के नाम पर अश्लीलता! बाबा विशु मेले में बार बालाओं का बेशर्मी भरा डांस वायरल.. देखें Video