रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। भागलपुर के अंबाबाग इलाके में मंगलवार को एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने मेरठ की चर्चित ब्लू ड्रम मर्डर केस की याद दिला दी। पत्नी की जानलेवा धमकी और प्रेमी के साथ रहने की जिद से टूट चुके एक युवक ने शहर के बीचों-बीच खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। समय रहते ट्रैफिक पुलिस की तत्परता ने उसकी जान बचा ली।
यह भी पढ़ें : बहराइच में आवेदन पत्र भरने में लापरवाही पर सीएससी केंद्र निरस्त

भागलपुर निवासी शैलेंद्र साह उर्फ चिंटू, जो अंबाबाग क्षेत्र में रहते हैं, ने मंगलवार को भीड़भाड़ वाले इलाके में खुद को आग लगाने की कोशिश की। शैलेंद्र का आरोप है कि उसकी पत्नी प्रियंका, जो सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की निवासी है, अपने मुंहबोले मामा के साथ प्रेम संबंध में है और उसी के साथ रहना चाहती है।
शैलेंद्र के अनुसार, प्रियंका ने हाल ही में मेरठ की ब्लू ड्रम हत्या कांड का वीडियो दिखाकर उसे धमकाया था—कि यदि उसने तलाक देने या अलग होने से इनकार किया, तो उसे भी ड्रम में बंद करके मार डाला जाएगा।
शैलेंद्र उर्फ़ चिंटू, पीड़ित पति – “मैं मरने नहीं आया था, सिर्फ दिखाने आया था कि मेरी जिंदगी कैसे जल रही है। अगर मुझे सुरक्षा नहीं मिली, तो अगली बार शायद कोई नहीं रोक पाएगा।”
देखें Video 👇
पति-पत्नी के बीच इस तनाव के चलते शैलेंद्र मानसिक रूप से बेहद टूट गया था। उसने आज आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन तैनात ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लाइटर छीन लिया और शैलेंद्र को जलने से बचा लिया।
हाई वोल्टेज ड्रामा

पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शैलेंद्र को सुरक्षित थाने ले जाया गया। फिलहाल उसे पुलिस सुरक्षा में रखा गया है, लेकिन उसने आशंका जताई है कि यदि उसे पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिली, तो उसकी हत्या की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में आवेदन पत्र भरने में लापरवाही पर सीएससी केंद्र निरस्त