मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में अविका मिश्रा ने पाया प्रथम स्थान
स्टेम सेल टेक्नोलॉजी मॉडल बना आकर्षण का केंद्र, मिला 10,000 रुपये का पुरस्कार
रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। गीता इंटरनेशनल कॉलेज, बलरामपुर रोड, गोंडा में आयोजित मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में बाल शिक्षा निकेतन, बहराइच की कक्षा 11 की छात्रा अविका मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ अविका ने 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार भी जीता।
यह भी पढ़ें : सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित… देखें Video
अन्य प्रतिभागियों का प्रदर्शन
प्रतियोगिता में आश्रम पद्धति इंटरमीडिएट कॉलेज, चिरैयाटांड, हुजूरपुर, बहराइच की छात्रा रुबीना ने “नाप क्लीन मॉडल” प्रस्तुत कर सांत्वना पुरस्कार के रूप में 2,000 रुपये प्राप्त किए। प्रतियोगिता के आयोजकों ने दोनों छात्राओं की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बढ़ेंगी प्रतिभागी
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब डॉ. नंद कुमार शुक्ला ने बताया कि मंडल स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि अविका मिश्रा के इस शानदार मॉडल को तैयार करने में विज्ञान अध्यापक हनी टंडन और सूरज शुक्ला का विशेष योगदान रहा।
इस उपलब्धि पर उपनिदेशक/जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार और विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना मराठे ने अविका मिश्रा को बधाई दी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें : सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित… देखें Video