लखीमपुर खीरी में राष्ट्रीय ओरल हेल्थ दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, “हैप्पी माउथ इज ए हैप्पी माइंड” थीम पर हुई चर्चा

मुख स्वास्थ्य का मानसिक और शारीरिक सेहत पर गहरा प्रभाव – विशेषज्ञों ने दी अहम जानकारी

रिपोर्ट: आयुष पाण्डेय : लखीमपुर खीरी।लखीमपुर खीरी के जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय ओरल हेल्थ दिवस के अवसर पर दंत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की थीम “हैप्पी माउथ इज ए हैप्पी माइंड” रखी गई, जिसका उद्देश्य लोगों को मुख और दंत रोगों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर सीएमएस डॉ. आर.के. कोली के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को दांतों की सेहत और इसके मानसिक एवं शारीरिक प्रभावों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : सुल्तानगंज में आंगनबाड़ी सेविकाओं का धरना प्रदर्शन, सरकार से मांगी ये सुविधाएं

मुख स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन का सीधा संबंध

Awareness program on National Oral Health Day at Lakhimpur Kheri, "Happy Mouth is a Happy Mind" discussion
Awareness program on National Oral Health Day at Lakhimpur Kheri, “Happy Mouth is a Happy Mind” discussion

कार्यक्रम में मौजूद दंत शल्यकों ने बताया कि हमारे मुख की स्वच्छता केवल हमारे दांतों की सुंदरता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती है। सही तरीके से दांतों की सफाई न होने से कई बीमारियां जन्म ले सकती हैं, जिनका असर हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य पर पड़ता है।

तंबाकू से बचाव पर दिया गया जोर

विशेषज्ञों ने तंबाकू और तंबाकू से बने उत्पादों के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन सिर्फ दांतों को ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर को नुकसान पहुंचाता है और यह मुंह के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। इसलिए तंबाकू और गुटखा जैसे पदार्थों से दूर रहना बेहद जरूरी है।

आने वाले महीनों में जागरूकता अभियान जारी रहेगा

Awareness program on National Oral Health Day at Lakhimpur Kheri, "Happy Mouth is a Happy Mind" discussion
अधिकारियों के अनुसार, इस कार्यक्रम के तहत आने वाले महीनों में जिले में अलग-अलग जगहों पर जागरूकता अभियान और निशुल्क दंत परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इससे अधिक से अधिक लोग अपने मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकेंगे और सही समय पर उपचार प्राप्त कर पाएंगे।

कार्यक्रम में मौजूद रहे विशेषज्ञ डॉक्टर

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे, जिनमें नेत्र सर्जन – डॉ. पूनम वर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ– डॉ. आर.पी. वर्मा, ईएनटी सर्जन – डॉ. मनोज शर्मा, दंत शल्यक – डॉ. मंजेश कुमार वर्मा, डॉ. इंद्रेश राजावत, डेंटल हाइजीनिस्ट – आशुतोष कुमार, आलोक अवस्थी मौजूद रहे।

जनता से अपील

विशेषज्ञों ने आम जनता से अपील की कि वे अपने मुख स्वास्थ्य को हल्के में न लें और नियमित रूप से दांतों की जांच करवाएं। साथ ही, तंबाकू से दूरी बनाकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।

यह भी पढ़ें : सुल्तानगंज में आंगनबाड़ी सेविकाओं का धरना प्रदर्शन, सरकार से मांगी ये सुविधाएं