बहन और पिताजी के साथ बाइक पर सवार होकर सामान लेकर लौट रही युवती, मनचले आशिक ने मारी गोली, युवती की मौत

यह मामला जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव करौंदा चौधर का है। जहां युवक शिवांग त्यागी अपने हाथ में तमंचा लिए थाना कोतवाली देहात पहुंच गया। उसने बताया है कि मैंने भावना को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। मैं उसे पढ़ाई के दौरान से ही बहुत प्यार करता था और हत्यारा शिवांग ने बताया कि कहीं और हो रही थी उसकी शादी।

बहन और पिताजी के साथ बाइक पर सवार होकर सामान लेकर लौट रही युवती , मनचले आशिक ने मारी गोली , युवती की मौत 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : बिजनौर , उत्तर प्रदेश ।

बिजनौर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक अपने हाथ में तमंचा लिए थाने पहुंच गया।

युवक थाने पहुंचकर उसने बताया कि मैं एक युवती को मौत के घाट उतार कर आया हूं।

मुझे गिरफ़्तार कर लीजिए।

यह मामला जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव करौंदा चौधर का है।

यह भी पढ़ें – वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर की समीक्षा बैठक, लाभार्थियों के आवेदनों के निस्तारण में तेज़ी लाने के निर्देश

जहां युवक शिवांग त्यागी अपने हाथ में तमंचा लिए थाना कोतवाली देहात क्षेत्र पहुंच गया।

उसने बताया कि मैंने भावना को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया है।

मैं उससे पढ़ाई के दौरान से ही बहुत प्यार करता था और हत्यारा शिवांग ने बताया कि उसकी शादी कहीं और हो रही थी।

हत्यारे शिवांग थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव करौंदा चौधर में भावना B.Ed की छात्रा थी।

जो अपनी शादी के लिए अपने पिता और बहन के साथ बाजार से सामान लेकर लौट रही थी कि रास्ते में ही मनचले प्रेमी ने भावना को सिर से सटाकर गोली मार दी।

जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थाना कोतवाली पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों से बताया है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

थाना कोतवाली देहात पुलिस ने शिवांग के ख़िलाफ़ हत्या का अभियोग दर्ज़ कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें – शुक्लागंज उन्नाव में वर्चस्व की लड़ाई में युवक को पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी