बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने खेत में की गेहूं की फसल कटाई, किसानों को दिया बीमा योजना का संदेश

क्रॉप कटिंग के दौरान 36.40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उपज, पीएम फसल बीमा योजना और न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठाने की सलाह

रिपोर्ट : अभिषेक शुक्ला : बहराइच। बहराइच जिले में किसानों की मेहनत और कृषि योजनाओं की जमीनी हकीकत को समझने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी लगातार खेतों तक पहुंच रही हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने बुधवार को विकास खंड चित्तौरा के ग्राम मोहम्मदनगर में एक खेत में खुद पहुंचकर गेहूं की फसल की कटाई करवाई और किसानों से सीधी बात की।

यह भी पढ़ें : बहराइच में डीएम मोनिका रानी का औचक निरीक्षण: दो शिक्षक मिले गैरहाज़िर, एक दिन का वेतन काटने का आदेश

Bahraich's DM Monica Rani harvested wheat crop in the field, message of insurance scheme to farmers
फोटो : गेहूं की क्रॉप कटिंग करवाती डीएम मोनिका रानी

जिलाधिकारी मोनिका रानी मंगलवार को चित्तौरा ब्लॉक के ग्राम मोहम्मदनगर पहुंचीं। यहां किसान राम नरेश पुत्र टेढ़े के खेत (गाटा संख्या 01) में गेहूं की क्रॉप कटिंग (फसल कटाई) करवाई। कटाई के बाद पता चला कि इस खेत में 36.40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं की उपज हुई है, जो कि पिछले साल की जिले की औसत उपज (33.96 क्विंटल प्रति हेक्टेयर) से अधिक है।

इस मौके पर उनके साथ उपजिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार पांडेय, बीमा कंपनी इफको-टोकियो के जिला प्रबंधक अमन मौर्या, लेखपाल जितेंद्र प्रताप मिश्रा और कई स्थानीय किसान भी मौजूद थे।

बीमा और समर्थन मूल्य की जानकारी

डीएम मोनिका रानी ने मौके पर बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी बीमित किसानों को समय पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ जरूर दिलाया जाए। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे अपनी फसल का बीमा जरूर कराएं ताकि प्राकृतिक आपदाओं या नुकसान की स्थिति में उन्हें आर्थिक राहत मिल सके।

साथ ही उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि वे अपनी फसल को निकटतम क्रय केंद्र (Procurement Center) पर बेचें और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना का लाभ उठाएं। इससे उन्हें अपनी मेहनत का सही और तय मूल्य मिलेगा।

किसानों से संवाद और बच्चों से बातचीत

Bahraich's DM Monica Rani harvested wheat crop in the field, message of insurance scheme to farmers
डीएम ने खेत में मौजूद किसानों से खेती-बाड़ी की मौजूदा स्थिति और समस्याओं को लेकर बातचीत की। साथ ही गांव के बच्चों से भी उनकी पढ़ाई-लिखाई और स्कूल जाने के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें : बहराइच में डीएम मोनिका रानी का औचक निरीक्षण: दो शिक्षक मिले गैरहाज़िर, एक दिन का वेतन काटने का आदेश